बड़ी खबर

राज्यसभा की कार्यवाही में फिर गतिरोध, कोविड और पेगासस के मुद्दे पर हुआ हंगामा


नई दिल्ली। राज्यसभा (Rajyasabha) में मंगलवार को पेगासस (Pegasus) जासूसी मुद्दे (Espionage issues) को विपक्ष (Opposition) ने जोरदार हंगामा (Uproar) किया, जिसके चलते सदन की कार्यवाही को एक बार फिर से दोपहर में एक बजे तक के लिए स्थगित (Postponed) कर दिया गया।


राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने सदन को बताया कि सभी नेताओं ने इस पर सहमति जता दी है कि दोपहर 1 बजे से सदन में कोविड से जुड़े मुद्दों पर चचार्एं होंगी।
सभापति एम. वेंकैया नायडू ने पहले कहा था कि विभिन्न मुद्दों पर 15 नोटिस भेजे गए थे, जिनमें से कुछ शून्यकाल के लिए थे।
विपक्ष ने संयुक्त रूप से जासूसी के मुद्दे को संसद के दोनों सदनों में उठाने का फैसला किया है।
कांग्रेस ने सोमवार को मांग की कि गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त किया जाए, उनके द्वारा यह मुद्दा संसद के दोनों सदनों में उठाया जाएगा।
आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव मंगलवार को फोन टैपिंग के मुद्दे पर उच्च सदन में अपना बयान देंगे।

Share:

Next Post

लॉन्च हुआ सस्ता 5G स्मार्टफोन Redmi Note 10T 5G, मिलेगी 6GB तक की RAM

Tue Jul 20 , 2021
शियोमी (Xiaomi) के रेडमी ने भारत में अपना पहला 5जी स्मार्टफोन रेडमी नोट 10T (Redmi Note 10T 5G) लॉन्च कर दिया है. ये नई डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी चिपसेट और ट्रिपल कैमरा कैमरा सेटअप के साथ आती है. इसके अलावा फोन में फास्ट रिफ्रेश रेट भी दिया गया है. कंपनी ने रेडमी नोट 10T 5G की […]