जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

आदिवासी परिवार पर दबंगों का जानलेवा हमला, दो गंभीर

  • बेलखेड़ा के कुआखेड़ा नैनी ग्राम में वारदात

जबलपुर। बेलखेड़ा थाना क्षेत्रातंर्गत कुआखेड़ा नैनी ग्राम में दबंगों ने एक आदिवासी परिवार पर फरसा, तलवार व लाठी से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उक्त परिवार के चार लोग घायल हुए, जिनमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है। शिकायत पर पुलिस ने मारपीट व एसटीएससी एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। प्राप्त जानकारी अनुसार बेलखेड़ा कुआखेड़ा नैनी ग्राम में मुन्ना गौड़ अपनी पत्नि रोहिणी बाई, बेटे रामसिंह व छोटे बेटे बलराम के साथ रहते है, जो कि बीते दिवस अपने खेत में धूप-छाव के लिये टपरिया का निर्माण कर रहे थे। पूरा परिवार अपने हाथों से निर्माण कार्य में जुटा हुआ था कि उसी वक्त बाजू वाले खेत रसूखदार परिवार के टिल्लू ठाकुर, पंचम, हल्के, हाकम, राघवेन्द्र व तेजी ठाकुर हाथ में फरसा व तलवार और डंडा लेकर आये और कहा कि हमारी जमीन पर टपरिया क्यो बना रहे है, पीडि़त परिवार के आपत्ति करने पर आरोपियों ने दनादन हथियारों से बार करना शुरु कर दिया।


जिसमें मुन्ना व रामसिंह के सिर व हाथ पैर में गंभीर चोटे आ गई। वहीं रोहिणी व बलराम के शरीर में भी चोटे आई। जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल भिजवाया गया। जहां से मुन्ना गौड़ व उसके बड़े बेटे रामसिंह को मेडिकल रिफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि 24 घंटे बीतने के बाद भी बाप-बेटे अचेत अवस्था में है। वहीं पीडि़त परिवार के बलराम लोधी ने आरोप लगाया कि उक्त जानलेवा हमले के बावजूद पुलिस ने सिर्फ मारपीट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

मारपीट व एसटीएससी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है, जिनमें दो की हालत गंभीर बतायी जा रहीं है, मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद धाराओं में इजाफा किया जायेगा। आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रहीं है।
विनय अंभोरे, टीआई बेलखेड़ा

Share:

Next Post

New Launch: मार्केट में तहलका मचानें आ गई Xpeng कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 200 KM

Sun Nov 21 , 2021
वाहन निर्माता कंपनी Xpeng Motors ने अपनी नई G9 फ्लैगशिप स्मार्ट SUV बाजार में पेश कर दी है। कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में इस इलेक्ट्रिक वीकल के बारे में जानकारी दी थी और अब इसे ऑफ‍िशियली अनवील कर दिया है। कार का XPILOT 4.0 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) इसे खास बनाता है, […]