इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पैसे हजम कर गईं लाड़ली बहनें, लाखों को मिले एक-एक हजार, चंद ने ही भेजे वीडियो


– मन की बात साझा करने पर मिलने वाले पांच हजार के लिए रुचि नहीं
– 5 जुलाई आखरी तारीख, आगे नहीं आ रहीं लाड़ली बहनें
इंदौर। सरकारी योजना (government scheme) के लिए कतार बना-बनाकर रजिस्ट्रेशन कराने वाली लाड़ली बहनें (dear sisters) अब अपनी प्रतिक्रिया देने में कोई रुचि नहीं रखतीं। मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना के तहत 1200 करोड़ रुपए पूरे प्रदेश की 25 लाख लाड़ली बहनों (dear sisters) के खातों में डाले गए, लेकिन अब उसी योजना की तारीफ करने और वीडियो साझा करने में चंद महिलाएं ही आगे आ रही हैं, जबकि लाड़ली बहनों की प्रेरणादायक कहानियों को पुरस्कृत करने और मन की बात साझा करने पर पांच हजार रुपए इनाम की घोषणा की गई है।
प्रदेश की बहनों को स्वावलम्बी और आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के लिए शुरू की गई लाड़ली बहना (dear sisters) योजना के तहत 25 लाख प्रदेश की महिलाएं लाभान्वित हो चुकी हैं। इंदौर जिले में भी लगभग 4 लाख 39 हजार महिलाओं के खाते में राशि पहुंच चुकी है। इस राशि के उपयोग और इनसे मिलने वाले लाभ के लिए शुरू की गई प्रतियोगिता में महिलाएं मन की बात साझा करने में झिझक रही हैं। अब तक इंदौर जिले में चंद ही वीडियो साझा किए गए हैं। महिला एवं बाल विकास अधिकारी रामनिवास बुधोलिया के अनुसार महिलाओं को 5 जुलाई के पहले प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मन की बात साझा करते हुए वीडियो बनाकर भेजना है। पूरे प्रदेश से भेजे जाने वाले वीडियो में सबसे अधिक प्रेरणादायक वीडियो बनाने वाले दस प्रतियोगियों को पांच-पांच हजार रुपए इनाम के रूप में दिए जाएंगे।


लाड़ली सेना लाठी चलाकर सीखेगी आत्मरक्षा के गुर
प्रदेश में लाड़ली बहना सेना बनाने के बाद आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए अब इनमें से चुनी हुई महिलाओं को लाठी चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कल यह घोषणा मंत्री उषा ठाकुर ने महू में की। उन्होंने कहा कि पहले दौर में इंदौर जिले में 21 महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
आने वाले समय में पर्यावरण बचाने की पहल करते हुए 48 हजार लाड़ली बहनें पौधारोपण भी करेंगी। इसके लिए एक बड़ा अभियान चलाया जाएगा। वहीं 78 पंचायतों में सप्ताह में एक दिन कीर्तन के आयोजन भी होंगे, जिसमें लाड़ली बहनें शामिल होंगी। कल महू में हुए हितग्राही सम्मेलन में मंत्री ठाकुर ने कहा कि आज के दौर में जरूरी हो गया है कि महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएं, ताकि वे अपने साथ-साथ दूसरों की भी रक्षा कर सकें। फिलहाल जिले में ऐसी 21 लाड़ली बहनों का चयन किया जा रहा है। सम्मेलन में सांसद छतरसिंह दरबार, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, संगठन प्रभारी रायसिंह सेंधव आदि मौजूद थे। सम्मेलन में सरकार की हितग्राही योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

Share:

Next Post

Virat kohli ने रात भर पार्टी की, अगले दिन बना डाले 250 रन, टीम के पूर्व साथी ने किया खुलासा

Mon Jun 26 , 2023
नई दिल्‍ली: क्रिकेटर इशांत शर्मा (Ishant Sharma ) की टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli)के साथ कमाल की बांडिंग रही है. दोनों प्‍लेयर्स ने जूनियर स्‍तर से दिल्‍ली के लिए एक साथ घरेलू क्रिकेट खेला और बाद में भारतीय टीम के लिए भी कई वर्षों तक साथ खेले. तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, […]