विदेश

अमेरिका में कोरोना से मरेनेवालों की संख्‍या 1.77 लाख पर पहुंची

वाशिंगटन । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से 1.77 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 57 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,77,229 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 57 लाख काे पार कर 57,38,056 हो गयी है।

मेरिका का न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 32,887 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी में अब तक 15,946 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 12 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। टेक्सास में इसके कारण 11,739 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 10,397 लोगों की जान गई है। इसके अलावा मैसाचुसेट्स में करीब नौ हजार, इलिनॉयस में आठ हजार और पेंसिल्वेनिया में सात हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है।

Share:

Next Post

पश्चिम एशिया शांति प्रस्ताव पर जोर देने के लिए इस्राइल पहुंचे पोम्पियो

Tue Aug 25 , 2020
येरूशलम । अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो अरब-इस्राइल शांति संबंधी ट्रंप प्रशासन के प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए सोमवार को इस्राइल पहुंचे। पोम्पियो ने इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से येरूशलम में उनके कार्यालय में मुलाकात की। उम्मीद की जा रही थी कि दोनों नेता इस्राइल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच हाल […]