विदेश

ब्राजील में कोरोना से मरनेवालों की संख्‍या 104,201 पहुंची


ब्राजीलिया । ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से 1,175 मरीजों की मौत के बाद देश में इस जानलेवा विषाणु से होने वाली मौतों की संख्या 104,201 हो गयी है। 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 55,155 नये मामले दर्ज किये गये हैं और अब इससे प्रभावित होने वाले लोगों का आंकड़ा 3,164,785 हो गया है। इसके अलावा देश में अबतक 2,309,477 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

ब्राजील में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या शनिवार को एक लाख के पार पहुंची थी। यह इस प्राण घातक विषाणु से होने वाली मौतों तथा इससे प्रभावित होने के मामले में अमेरिका के बाद विश्व में दूसरे नंबर पर है। ब्राजील में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित साओ पाउलो हुआ है। यहां पर इसके कारण अब तक 25,571 लोगों की जान गई है तथा 639,562 लोग प्रभावित हुए हैं।

वहीं, अन्‍य देश अर्जेंटीना में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 7,663 नए मामलों के सामने आने बाद देश में गुरुवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 268,574 हो गयी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 7,043 नए मामले दर्ज किये गए थे। मंत्रालय ने बुलेटिन जारी कर कहा, “कोरोना के 7,663 नए मामलों को पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद 268,574 हो गयी।”

बयान में बताया कि इस दौरान 209 लोगों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5213 पर पहुंच गया। गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों के दौरान विश्वभर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 214,985 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना की चपेट में आये लोगो की संख्या दो करोड़ को पार गयी।

डब्ल्यूएचओ ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि विश्व में अबतक 20,162,474 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं तथा इस दौरान 4,835 कोरोना मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 737,417 पर पहुंच गयी हैं।

Share:

Next Post

दिल्ली में भारी बारिश, दरिया बनीं सड़कें, कई जगह ट्रैफिक जाम

Thu Aug 13 , 2020
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में अचानक मौसम के करवट लेने के बाद रातभर मूसलाधार बारिश हुई है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन दिल्ली की सड़कें दरिया बन गई हैं। कई जगह पानी भर गया है जिसके कारण लोगों को लंबे जाम की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। […]