विदेश

नेपाल प्लेन क्रैश में नहीं हो रही मर्तको की पहचान, DNA टेस्ट होगा

काठमांडू ।  नेपाल (nepal) में कल हुए विमान हादसे (plane crash) में मारे गए 68 यात्रियों सहित 72 लोगों में से अब तक केवल 26 शवों की पहचान हो पाई है। शेष शवों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, जिनमें चार भारतीय भी शामिल हैं। इनकी पहचान के लिए अब डीएनए टेस्ट कराए जाएंगे।
नेपाल (nepal) में कल हुए विमान हादसे (plane crash) में 68 यात्रियों के शव मिल चुके हैं, जिनमें भारतीयों सहित कुछ विदेशी यात्री भी शामिल हैं। जिन यात्रियों के शव मिले हैं, उनकी भी पहचान मुश्किल हो रही है, क्योंकि कई यात्रियों के अंग भंग हो चुके हैं तो कई यात्रियों के अलग-अलग अंग पड़े मिले हैं। अब उन शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। इसके लिए यात्रियों के परिजनों के सैम्पल लिए जा रहे हैं। उधर हादसे में मारे गए चार लोगों के शव अभी तक नहीं मिले हैं, जिनकी खोज के लिए सेना के साथ परिजन भी जुटे हुए हैं।


केरल से अंतिम संस्कार कर लौटे 3 लोग भी शामिल थे जान गंवाने वालों में….
केरल के पठानमथिट्टा जिले में पहले से शोक में डूबे अनिकड़ गांव में नेपाल विमान हादसे की खबर से फिर से मातम छा गया। दरअसल, विमान हादसे (plane crash) में केरल से लौट रहे उन तीन लोगों ने भी जान गंवा दी, जो एक ईसाई प्रचारक के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए केरल आए हुए थे और वहां से वापस नेपाल (nepal)  लौट रहे थे।
नेपाल में एक दिन का राष्ट्रीय शोक
नेपाल (nepal)  में हुए विमान हादसे (plane crash) के बाद जहां पूरे देश में शोक व्याप्त है, वहीं प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ने एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है, वहीं विमान हादसे के बाद राष्ट्रपति ने आज आपात बैठक बुलाई है। उधर विमान हादसे में मारे गए विदेशियों के शवों को आज शाम तक उनके देश भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।


मशहूर गायिका ने भी जान गंवाई…
विमान में नेपाल (nepal)  की मशहूर लोक गायिका नीरा छन्त्याल की भी मौत हो गई। वह एक इवेंट में शामिल होने के लिए जा रही थीं। नीरा सोशल मीडिया के गाने यूट्यूब पर अक्सर धमाल मचाते रहती थी।


को-पायलट अंजू की दर्दनाक कहानी
विमान हादसे (plane crash) में मारी गई को-पायलट अंजू खतिवड़ा को इस विमान की उड़ान के बाद कैप्टन का प्रमाण पत्र मिलने वाला था, लेकिन अब उसके घर डेथ सर्टिफिकेट आया है। अंजू के पायलट पति की भी 2006 में विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद अंजू ने अमेरिका जाकर प्रशिक्षण लिया उसकी 12वीं तक की शिक्षा भारत में ही हुई थी।

विमान हादसों का नेपाल, 23 साल में 17 दुर्घटनाएं
नेपाल (nepal)  में विमान हादसों का पुराना इतिहास रहा है। देश में पिछले 23 सालों में 17 बड़े विमान हादसे हुए हैं, जिसमें 300 से अधिक लोगों की मौत हुई है। इससे पहले 29 मई 2022 को हुए हादसे में सभी 22 लोगों की मौत हुर्ई थी, जिसमें चार भारतीय और दो जर्मन शामिल थे, जबकि 27 फरवरी 2019 को हुई दुर्घटना में पर्यटन मंत्री सहित सभी सात लोगों की मौत हुई थी।

Share:

Next Post

निवेशकों के बीच लोकप्रिय हाइब्रिड फंड, शानदार प्रदर्शन का रिकाॅर्ड, इक्विटी और डेट का संगम

Mon Jan 16 , 2023
नई दिल्ली। निवेशकों के बीच सबसे लोकप्रिय हाइब्रिड कैटेगरी में से तीन-मल्टी एसेट, अग्रेसिव हाइब्रिड और बैलेंस्ड एडवांटेज फंड हैं। देश के टॉप फंड हाउसों में से एक आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड को उसके हाइब्रिड ऑफर्स के लिए जाना जाता है। जैसा कि नाम से पता चलता है कि मल्टी-एसेट कैटेगरी वह है जिसमें एक […]