देश

मृतक 55, अहमदाबाद की फैक्ट्री से बेचा गया था केमिकल, 14 गिरफ्तार

गुजरात जहरीली शराब कांड
अहमदाबाद। शराबबंदी (Prohibition) के बावजूद गुजरात (Gujarat) में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से मौतों का तांडव जारी है। 24 घंटों के अंदर 25 और लोगों ने दम तोड़ दिया।


मृतकों की तादाद बढक़र 55 हो गई, वहीं 150 से ज्यादा लोग अब भी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। बोपद के 9 गांवों में मातम पसरा है। वहीं पुलिस ने अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उधर, सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि अहमदाबाद की एक केमिकल फैक्ट्री से जहरीला केमिकल बेचा गया था। इसी जहरीले केमिकल को पानी में मिलाकर लोगों ने पीया, जिससे 55 लोग मौत के गाल में समा गए। मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

Share:

Next Post

कांग्रेस नेता के खिलाफ रहवासी पहुंचे थाने मनमानी और अभद्रता का आरोप लगाया

Wed Jul 27 , 2022
कांग्रेस नेता ने कहा-हम ढाई साल से चला रहे हैं रजिस्टर्ड सोसायटी कालोनाइजर फिर से हाथ में लेना चाहते हैं मेंटेनेंस इन्दौर। एक कालोनी में मेंटेनेंस शुल्क की वसूली के लिए सोसायटी और क्षेत्र के लोगों में हुआ विवाद थाने पहुंच गया। लोगों ने जहां सोसायटी चलाने वाले कांग्रेस नेता पर आरोप लगाया कि वे […]