क्राइम देश

SDM महिला अधिकारी को करता था परेशान; पुलिस ने किया गिरफ्तार

अहमदाबाद। आम महिलाओं पर अत्‍याचार दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। यहां तक कि अब तो वे ही परेशान करने लगे जो जिन्‍हें  समाज को सही राह दिखाने की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। ऐसा ही मामला अहमदाबाद की साइबर क्राइम ब्रांच (cyber crime branch) में आया जहां एक उपजिलाधिकारी को एक महिला सरकारी अधिकारी को उनकी प्राइवेट तस्वीरें और वीडियो की मदद से ब्लैकमेल करने आरोप का आरोप लगा है, हालांकि शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।



इस पूरे मामले में पुलिस उपायुक्त (साइबर क्राइम) अमित वसावा का कहना है कि महिला अधिकारी ने अरावली जिले में उपजिलाधिकारी के रूप में कार्यरत राज्य सरकार के अधिकारी मयंक पटेल (28) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि शादीशुदा होने के बावजूद आरोपी पीड़िता पर संबंध बनाए रखने के लिए दबाव बना रहा था और जब महिला ने इनकार कर दिया तो पटेल तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल करके परेशान करने लगा। यहां तक कि आरोपी ने पीड़िता को फोन व मैसेज करने के लिए नौ अलग-अलग नंबरों का इस्तेमाल किया। जिसके बाद महिला ने शिकायत दर्ज कराई।
पटेल को आईपीसी की धारा 354-डी (पीछा करना), 500 (मानहानि), 506 (आपराधिक धमकी) सहित विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। वसावा ने कहा कि आरोपी के खिलाफ निजता भंग करने और पीड़िता और उसके रिश्तेदारों को अश्लील कंटेंट भेजने पर आईटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

Share:

Next Post

हमीदिया में हादसे के बाद बड़ा खुलासा-अस्पताल ने 30 साल से नहीं ली फायर एनओसी

Wed Nov 10 , 2021
भोपाल। भोपाल के हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) स्थित कमला नेहरू अस्पताल अग्निकांड मामले (Kamala Nehru Hospital fire case) में सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. 30 साल से अस्पताल की बिल्डिंग की फायर एनओसी नहीं (Fire NOC) ली गई थी. नगर निगम के बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन (hospital management) ने इस पर […]