विदेश

इटली में सूखे से निपटने के लिए आपातकाल की घोषणा

रोम । इटली के उत्तर क्षेत्र में भीषण लू (severe heatstroke) और सूखे की वजह से देश की सबसे लंबी पो नदी सूखे की कगार पर है। सूखे की स्थिति को देखते हुए सरकार ने देश में आपातकाल(emergency) की घोषणा की है।

सूखे का सामना कर रहे इटली के उत्तर क्षेत्र और पो नदी के आसपास के क्षेत्र का देश के कृषि उत्पादन में लगभग एक तिहाई योगदान है। यह क्षेत्र सात दशक में सबसे भयावह (frightening) सूखे का सामना कर रहा है।



पो इटली की सबसे लंबी नदी है। यह 650 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र तक फैली हुई है। पो नदी का जल स्तर से सामान्य से 85 प्रतिशत कम है। किसानों का कहना है कि प्रवाह न के बराबर है।

सरकार ने कहा है कि आपातकालीन उपाय पो नदी से सटे भूमि और पूर्वी आल्प्स के वाटरशेड को कवर करेंगे। आपातकाल का उद्देश्य असाधारण साधनों और शक्तियों, प्रभावित आबादी को राहत और सहायता के साथ मौजूदा स्थिति का प्रबंधन करना है।

इटली सरकार (Italian government) ने पानी की कमी से निपटने के लिए एमिलिया-रोमाग्ना(emilia-romagna), फ्रीुली वेनेज़िया गिउलिया, लोम्बार्डी, पीडमोंट और वेनेटो के उत्तरी क्षेत्रों के लिए कुल 36.5 मिलियन यूरो (38.1 मिलियन अमेरिकी डॉलर) निर्धारित किए हैं। इस समय इटली के अधिकांश क्षेत्रों में रिकॉर्ड उच्च तापमान दर्ज किया गया है। पारा लगातार 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है।

Share:

Next Post

इस शहर में हुई मास्क की वापसी, नहीं पहना तो कटेगा 500 रुपये का चालान

Tue Jul 5 , 2022
चेन्नई। देश में कोरोना के बढ़ते मामले फिर से डराने लगे हैं। शहरों में मास्क की वापसी होने लगी है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बढ़ते कोविड मामलों से निपटने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन द्वारा सोमवार को यह फैसला लिया गया है। इसके मुताबिक चेन्नई में मास्क […]