इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

दीपक जोशी कांग्रेस में होंगे शामिल, सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ घर से पूजा कर भोपाल के लिए रवाना

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी (Deepak Joshi, son of former Chief Minister Kailash Joshi) आज कांगेस में शामिल होने जा रहे हैं। दीपक जोशी घर से पूजा करने के बाद हाथ में फरसा लिए अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भोपाल (BHOPAL) के लिए रवाना हो हए हैं। आज दोपहर दीपक जोशी कांग्रेस कार्यालय में कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। आपको बता दें कि दीपक जोशी को मनाने की तमाम कोशिशें बीजेपी संगठन की सफल नहीं हो सकी थी।

दीपक जोशी के स्वागत में सजा कांग्रेस कार्यालय

आपको बता दें कि दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने की खबर लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई थी। दीपक जोशी ने ही कहा था कि वे 6 मई को कांग्रेस में शामिल होंगे। बीजेपी में आत्म सम्मान की लड़ाई लड़ रहे दीपक ने शिवराज सिंह चौहान को भी निशाने पर लिया था। दीपक जोशी का कहना था कि सीएम के बंगले के निर्माण के लिए 8 करोड़ रुपए तुरंत स्वीकृत हो गए और काम शुरु हो गया था, लेकिन पूर्व सीएम कैलाश जोशी की स्मृति में स्मारक बनवाने के लिए कोई कदम सरकार ने और संगठन ने नहीं उठाए। इस व्यवहार से दुखी होकर ही मैं कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं। आज कांग्रेस की सदस्यता लेने जा रहे दीपक जोशी के स्वागत में राजधानी भोपाल में पीसीसी बैनर पोस्टर से सज गया है। जगह जगह रास्ते में दीपक जोशी के स्वागत में होर्डिंग्स भी लगे हैं।

Share:

Next Post

MP: कहीं बर्बाद न हो जाए अर्थव्यवस्था! चुनावी साल में मुफ्त बांटने की होड़, जानें क्या बोले एक्सपर्ट

Sat May 6 , 2023
भोपाल (Bhopal)। समाज की अर्थव्यवस्था (economy of society) को सुदृढ़ बनाने के लिए कमजोर वर्ग (vulnerable groups) के लोगों के लिए सरकारी योजना (government scheme) मील का पत्थर (milestone) साबित होती हैं लेकिन सत्ता हासिल करने के लिए निकाली जाने वाली मुफ्त की योजनाएं (free plans) प्रदेश की अर्थव्यवस्था (MP economy) पर भी बुरा असर […]