इंदौर न्यूज़ (Indore News)

टोल टैक्स के साफ्टवेयर में खराबी फास्ट टैग से दो बार कट रहे पैसे

  • इंदौर-उज्जैन रोड का सफर…वाहन चालकों की जेब पर भारी

इंदौर। इंदौर-उज्जैन रोड पर लगे टोल टैक्स में सॉफ्टवेयर की दिक्कत वाहन चालकों की जेब पर भारी पड़ रही है। यहां से गुजरने वाले वाहनों के दो बार रुपए फास्ट टैग के माध्यम से कट जाते हैं, वही अब दावा किया जा रहा है कि सॉफ्टवेयर दुरुस्त करा लिया गया है ।

इंदौर-उज्जैन मार्ग पर 2 महीने पहले टोल वसूलने के लिए नई कंपनी ने काम शुरू कर दिया है। मध्यप्रदेश सडक़ विकास निगम इस मार्ग की मरम्मत एवं टोल की मॉनिटरिंग कर रही है। अरविंदो के आगे बारोली व उज्जैन से पहले निनोरा दो स्थानों पर टोल टैक्स लगे हैं। मार्ग पर पुरानी टोल कंपनी के सामने भी वाहन चालकों के दो बार पैसे कटने की शिकायत आई थी और अब नई कंपनी के सामने भी इस प्रकार की शिकायतें हैं कि कभी-कभी सॉफ्टवेयर अपडेट होने में देर करता है और बारोली से वाहन चालक निनोरा पहुंच जाता है, उस समय तक सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं होता और फास्ट टैग से पैसे कट जाते हैं।


मध्यप्रदेश सडक़ विकास निगम विभाग को भी ऐसी शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद सॉफ्टवेयर को दुरुस्त करने का दावा टोल कंपनी की ओर से किया गया। टोल वसूली के लिए नई कंपनी को ठेका दिया गया था। शुरुआत में कुछ शिकायतें सॉफ्टवेयर अपडेट चलते बताई गई थी, जिसे दुरुस्त करवा लिया गया है, किसी भी व्यक्ति का अतिरिक्त रुपए टोल टैक्स पर कटते हैं तो वह शिकायत कर सकता है, रु. लौटाए जाएंगे और कार्रवाई भी की जाएगी।

Share:

Next Post

UPI लेनदेन की तय होगी सीमा, खत्म होगा गूगल पे और फोन पे का एकाधिकार

Mon Nov 21 , 2022
नई दिल्ली। थर्ड पार्टी यूपीआई भुगतान सेवा के मामले में गूगल पे और फोन पे का एकाधिकार अगले महीने से खत्म हो सकता है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) थर्ड पार्टी यूपीआई भुगतान सेवा के लिए कुल लेनदेन की सीमा को 30 फीसदी तक सीमित करने के फैसले पर आरबीआई से बात कर रहा है। […]