उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव में हो रही देरी

  • अब तक प्राथमिक और ब्लाक समितियों की घोषणा भी नहीं हो पाई

उज्जैन। कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव को लेकर संगठन निर्णय नहीं ले पा रहा है और यह चुनाव पिछड़ते जा रहे हैं। जुलाई और अगस्त में प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होना था, लेकिन प्राथमिक और ब्लॉक समितियां नहीं बन पाने के कारण चुनाव की तारीख आगे बढ़ सकती है। ऐसे में संगठन की गतिविधियाँ भी प्रभावित हो रही हैं। कांग्रेस मिशन 2023 का आगाज कर चुकी है और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ रतलाम में एक बड़ी सभा से प्रचार का शुभारंभ भी कर चुके हैं। इसके पहले एआईसीसी ने संगठन चुनाव की घोषणा कर दी थी, लेकिन अभी चुनाव की सुगबुगाहट नजर नहीं आ रही है। चुनावी कार्यक्रम के अनुसार 31 मार्च तक सदस्यता अभियान का काम पूरा होना था, लेकिन बाद में उसे 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया था।


इसी कारण अभी तक मतदाताओं की सूची प्रकाशित नहीं हो पाई। इसके बाद अध्यक्ष, प्राथमिक समितियों की कार्यकारिणी और ब्लाक कमेटियों का चुनाव होना था, लेकिन वह भी नहीं हो पाया। हालांकि इसके लिए 31 मई तक डेढ़ महीने का समय दिया गया था, जिनमें से 15 दिन गुजर गए हैं। ऐसे में अब अगले चरण की तारीखें आगे बढ़ सकती हैं। दूसरे चरण में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष का चुनाव 1 जून से 20 जुलाई के बीच होना है और फिर 21 जुलाई से 20 अगस्त यानी एक महीने में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की जनरल बॉडी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और पीसीसी कार्यकारिणी तथा एआईसीसी सदस्यों का चुनाव होना है। वहीं अगस्त से सितंबर के बीच एआईसीसी यानी राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस को मिलना था। हालांकि प्रक्रिया शुरू नहीं होने के कारण कांग्रेस के संगठन चुनाव भी पिछड़ते दिखाई दे रहे हैं, जिसके कारण संगठन की आगामी गतिविधि प्रभावित होगी।

Share:

Next Post

भीड़ बढ़ी तो रेलवे स्टेशन पर कोरोना की जाँच हो गई शुरु..

Sat Apr 30 , 2022
उज्जैन। प्रदेश के कई जिलों में कोरोना की चौथी लहर शुरु हो गई है। उज्जैन में भी एक पॉजीटिव केस आ चुका है। इसे देखते हुए आज सुबह रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट होकर बाहर से आ रहे यात्रियों की जाँच करती नजर आई। उल्लेखनीय है कि 31 दिन तक लगातार उज्जैन […]