देश

राजधानी दिल्‍ली में डिवाइडर पर सो रहे 6 लोगों को ट्रक ने कुचला, चार की मौत

नई दिल्‍ली । देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में बड़ा सड़क हादसा (road accident) हुआ है। सीमापुरी इलाके (Seemapuri areas) में एक ट्रक (truck) ने डिवाइडर पर सो रहे छह लोगों को कुचल दिया। दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत (Death) हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान 52 वर्षीय करीम, 25 वर्षीय छोटे खान, 38 वर्षीय शाह आलम और 45 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है। वहीं, 16 वर्षीय मनीष और 30 वर्षीय प्रदीप घायल है।


जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सीमापुरी में डीटीसी डिपो रेडलाइट को पार करते हुए डीएलएफ टी-प्वाइंट की तरफ जा रहा था। देर रात 1:51 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क के डिवाइडर पर सो रहे छह लोगों को कुचल दिया। जिनमें से चार की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। घटना में शामिल वाहन का पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Share:

Next Post

Congress President Election: गहलोत ने दिए चुनाव लड़ने के संकेत, कही ये बात

Wed Sep 21 , 2022
जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष पद (congress president post) के दावेदार माने जा रहे राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने संगठन चुनाव लड़ने के संकेत दे दिए हैं। उन्होंने कहा, पहले मैं आखिरी सांस तक राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को मनाऊंगा। वे नहीं माने, तो आलाकमान का जो आदेश होगा वो स्वीकार […]