देश

दिल्‍ली : प्रेमी-प्र‍ेमिका ने रची किडनैपिंग की साजिश, रिहाई में मांगे एक करोड़

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने किडनैपिंग के मामले का खुलासा करते हुए एक बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रैंड समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने एक साजिश के तहत बैंक्वेट हॉल के मालिक को किडनैप कर 1 करोड़ की फिरौती मांगी थी. पीड़ित के परिवार ने 50 लाख रुपए आरोपियों को दे भी दिए थे, लेकिन जब ये मामला पुलिस तक पहुंचा तो किडनैपिंग (kidnapping) करने वाले उनके जानकार ही निकले. पुलिस ने आरोपियों से अब तक 36 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं.

पहले बेटे को पकड़ पिता से मांगी फिरौती
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक 17 दिसम्बर को बैंक्वेट हॉल(banquet hall) के मालिक विकास का बेटा तीनसुख अपने ड्राइवर और फ्लॉवर डेकोरेटर रिचा के साथ सुबह के वक्त गाजीपुर फूल मंडी खरीदारी करने आया था. जैसे ही तीनसुख और रिचा फूल मंडी से वापिस लौटे तो घात लगाए बदमाश (Rogue) ने पिस्टल की नोक पर कार में बैठते ही ड्राइवर समेत तीनों को अपने कब्ज़े में कर लिया. इसके बाद फिर तीनसुख के पिता विकास को कॉल कर 1 करोड़ की फिरौती मांगी गई.

50 लाख लेकर पिता को कर लिया किडनैप
फिर गाजीपुर (Ghazipur) के पास विकास 50 लाख रुपए लेकर गए. 50 लाख रुपए लेकर किडनैपर ने तीनसुख, रिचा और उसके ड्राइवर को छोड़ दिया, लेकिन रुपए लेकर आए विकास को ही कार में बैठाकर पिस्टल की नोक पर किडनैप कर लिया. वे उसे करीब 30 किलोमीटर दिल्ली में घुमाते रहे. फिर वे लोग पश्चिम विहार इलाके में विकास को कार में छोड़कर 50 लाख रुपए लेकर फरार हो गए.



पहचान वाले ही निकले किडनैपर
किडनैपिंग की शुरुआत गाजीपुर से हुई थी. इस वजह से मामला पटपड़गंज (Patparganj) थाने में दर्ज किया गया है. जांच करते हुए पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद से इस केस को वर्क आउट किया. पुलिस का शक ड्राइवर और फ्लॉवर डेकोरेटर पर गया. इसके बाद पटपड़गंज इंडस्ट्रियल थाने के एसएचओ सुरेंद्र कुमार को क्लू मिला और सबसे पहले प्रोपर्टी डीलर गुरमीत के दोस्त कमल जो ट्रांसपोर्ट का काम करता है उसे गिरफ्तार किया. इसके बाद रिचा और उसकी मां को भी गिरफ्तार कर लिया गया. जब पूछताछ की तो पता चला की इस किडनैपिंग की साज़िश में चारों शामिल थे. पुलिस ने इनके पास के 36 लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं.

Share:

Next Post

दिल्ली के मार्केट में भीड़ को काबू करने में जुटा प्रशासन, ऑड ईवन लागू

Sat Dec 25 , 2021
नई दिल्ली । कोविड के बढ़ते खतरे (Rising dangers of Covid) के बीच दिल्ली (Delhi) के सरोजिनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market) में बाजार अब 25 व 26 दिसंबर के वीकेंड पर ऑड ईवन (Odd Even) के हिसाब से खुलेंगे (Will Open), बाजार में अतिक्रमण को हटाने की नई दिल्ली पालिका परिषद (NDMC) ने कार्यवाही […]