नई दिल्ली। दिल्ली कैबिनेट (Delhi cabinet) ने शुक्रवार को केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध (Farmers protests) से जुड़े मामलों के लिए वकीलों (लोक अभियोजकों) का एक पैनल गठित करने के दिल्ली पुलिस (panel of police lawyers) के प्रस्ताव को खारिज (Dismisses) कर दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने यह जानकारी दी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में फैसला किया गया कि किसान आंदोलन से जुड़े अदालती मामलों में दिल्ली सरकार के वकील ही सरकारी वकील होंगे।
सीएमओ ने कहा कि कैबिनेट के फैसले को मंजूरी के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल के पास भेजा जाएगा।
यह घटनाक्रम एक दिन बाद सामने आया है, जब केजरीवाल की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार ने केंद्र पर आरोप लगाया था कि वह कृषि विरोधी कानूनों से जुड़े मामलों में पेश होने वाले अपने अभियोजकों को दिल्ली पुलिस के साथ बदलने के लिए दबाव डाल रही है।
उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल ने किसानों के खिलाफ मामलों में पेश होने वाले दिल्ली सरकार के वकीलों के पैनल को ‘खारिज’ कर दिया है।
नई दिल्ली। चुनाव आयोग (EC) ने शुक्रवार को घोषणा की कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी (Dinesh Trivedi) द्वारा खाली की गई राज्यसभा सीट (Rajya Sabha seat) पर उपचुनाव (By-election) नौ अगस्त (August 9) को होंगे। फरवरी में राज्यसभा से इस्तीफा देने वाले त्रिवेदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। […]
अनूपपुर (anooppur)। मकर संक्रांति का पावन पर्व दूसरे दिन रविवार को पूरे श्रद्धा व हर्षोउल्लास (faith and joy) से मनाया गया। जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक (Amarkantak) के नर्मदा सहित जिला मुख्यालय के सोन-तिपान नदी संगम पर श्रद्धालुओं (devotees) ने नदियों में आस्था की डुबकी (dip of faith) लगाई। जबकि राजेन्द्रग्राम, कोतमा, जैतहरी, राजनगर, बिजुरी […]
जम्मू । 3 अगस्त को जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कठुआ (Kathua) में रंजीत सागर बांध (Ranjit Sagar Dam) में दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर के लिए गहरे पानी के नीचे खोज जारी है। इस अभियान के लिए अंतरराष्ट्रीय सहायता मांगी गई है। सेना ने मंगलवार को कहा कि विशेषज्ञ, विशेष उपकरण और गोताखोरों को भेजा जा रहा है। इस […]
नई दिल्ली। राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर और पंजाब (Jaipur and Punjab) के लुधियाना समेत देश के कई राज्यों में हिजाब (Hijab) के समर्थन में मुस्लिम महिलाओं (Muslim women) ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि यह उनका निजी मामला है। इसमें राजनीतिक पार्टियां दखल न दें। हम अपनी संस्कृति को नहीं छोड़ सकते। उधर, राजस्थान में […]