खेल

Delhi Capitals team मुझे अपने घर जैसी लगती है : Umesh Yadav

नई दिल्ली। तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav), जिन्होंने दिल्ली फ्रेंचाइजी के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरूआत की थी, ने दिल्ली की टीम में वापसी कर ली है। फरवरी में हुए वीवो आईपीएल नीलामी (Vivo IPL Auction) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals ) ने उन्हें उनके बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में खरीदा था। 33 वर्षीय उमेश ने 121 आईपीएल मैचों में 119 विकेट लिए हैं।

दिल्ली की टीम में वापसी करने पर उमेश ने कहा,”मैंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली की टीम से की थी, इसलिए दिल्ली की फ्रेंचाइजी मुझे अपने घर की तरह लगती है। मैं टीम के बहुत से खिलाड़ियों को जानता हूं। मैं काफी समय से इशांत शर्मा, अक्षर पटेल और रिषभ पंत के साथ खेल रहा हूं।”

यादव ने कहा, “ऐसा महसूस नहीं होता कि मैं एक नई टीम में शामिल हो रहा हूं। मैं पहले से ही दिल्ली कैपिटल्स के शिविर में बहुत सहज महसूस कर रहा हूं।”

मुंबई में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपने पहले अभ्यास सत्र को लेकर उमेश ने कहा, “दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ यहां रहना वास्तव में अच्छा लगता है। मैंने वास्तव में अभ्यास सत्र का आनंद लिया। एक सप्ताह के लिए संगरोध, जमीन पर कदम रखना और लड़कों के साथ कुछ समय बिताना बहुत अच्छा था। “

जब आईपीएल 2021 के लिए उनकी मानसिकता के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “जब भी मेरे हाथ में गेंद होगी, मैं सिर्फ अच्छा करना चाहता हूं। मैं निश्चित रूप से अपनी टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा और हर रोज बेहतर होता रहूंगा।” बता दें कि आईपीएल 2021 की शुरुआत 09 अप्रैल से हो रही है और इसका समापन 30 मई को होगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

उप्र में 2022 का चुनाव चुनौती और सम्भावना दोनों, सामान्य नहीं : Akhilesh Yadav

Sat Apr 3 , 2021
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि 2022 में होने वाला विधानसभा चुनाव चुनौती और सम्भावना (2022 election challenge and prospect) दोनों है। यह सामान्य चुनाव नहीं है, भविष्य का भी चुनाव है। इसमें समाज के प्रबुद्ध नागरिकों की ऐतिहासिक जिम्मेदारी है। अखिलेश यादव ने समाज के प्रबुद्ध वर्ग […]