बड़ी खबर

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का कार्यकाल बढ़ा

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग के कामों से संतुष्ट होकर सरकार ने स्वाति मालीवाल और उनकी टीम के कार्यकाल को बढ़ाने का फैसला लिया है।

मुख्यमंत्री ने आयोग कार्यकाल बढ़ाते हुए कहा, “दिल्ली महिला आयोग बेहतरीन काम कर रहा है। उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है। मैंने आज वर्तमान आयोग के लिए एक और कार्यकाल को मंजूरी दी। स्वाति और उनकी टीम को शुभकामनाएं। अच्छा काम करते रहो।”

उल्लेखनीय है कि स्वाति मालीवाल 2015 से लगातार दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख हैं। स्वाति अपने बेधड़क अंदाज के कारण एक अलग जगह बना चुकी हैं। उनके काम करने का तरीका लोगों को काफी पसंद आता है। अभी कुछ दी पहले ही दिल्ली के दयालपुर इलाक़े से एक 12 साल के बच्चे को स्वाति और उनकी टीम ने बाल मज़दूरी से छुड़वाया। बच्चे से आट्टे की चक्की में 12-12 घंटे काम कराया जाता था जिसकी काफी चर्चा भी हुई थी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय में फिल्म 'पीके' को किया गया शामिल

Wed Jul 7 , 2021
नई दिल्ली। राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय (एनएफएआई) ने अपने संग्रह में राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘पीके’ (2014) की मूल कैमरा नेगेटिव को शामिल कर लिया है। राजकुमार हिरानी ने 2014 में बनी अपनी फिल्म ‘पीके’ की मूल कैमरा निगेटिव को आज मुंबई में एनएफएआई के निदेशक प्रकाश मगदुम को सौंप दिया। इस अवसर पर राजकुमार हिरानी […]