बड़ी खबर मनोरंजन

राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय में फिल्म ‘पीके’ को किया गया शामिल

नई दिल्ली। राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय (एनएफएआई) ने अपने संग्रह में राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘पीके’ (2014) की मूल कैमरा नेगेटिव को शामिल कर लिया है। राजकुमार हिरानी ने 2014 में बनी अपनी फिल्म ‘पीके’ की मूल कैमरा निगेटिव को आज मुंबई में एनएफएआई के निदेशक प्रकाश मगदुम को सौंप दिया।

इस अवसर पर राजकुमार हिरानी ने कहा कि इस निगेटिव को संरक्षित करना महत्वपूर्ण था और मुझे बहुत खुशी है कि इसे पुणे स्थित एनएफएआई में संरक्षित किया जाएगा। यह सुनिश्चित करना फिल्म निर्देशकों का कर्तव्य है कि फिल्मों को संरक्षित किया जाए और मैं सभी फिल्म निर्देशकों से इस महत्वपूर्ण कार्य में एनएफएआई के साथ सहयोग करने का आग्रह करता हूं।

एनएफएआई के निदेशक प्रकाश मगदुम ने कहा कि हमारे संग्रह में पीके को शामिल करना खासकर इसलिए अनूठा है, क्योंकि इसे सेल्युलाइड पर शूट किया गया था। साल 2013-14 के दौरान, फिल्म निर्माण के मामले में भारत सेल्युलाइड से डिजिटल में बदल गया। इसलिए इस फिल्म को बचाना ज्यादा जरूरी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

कोविड नियंत्रण के बाद अब आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में जुटें : शिवराज

Wed Jul 7 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पिछले तीन महीनों में प्रदेश में कोविड संक्रमण पर नियंत्रण सर्वोच्च प्राथमिकता में रहा। सभी मंत्रियों और अधिकारियों ने इस दिशा में पूर्ण समर्पण से कार्य किया और उसके सकारात्मक परिणाम आए। अब आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए निर्धारित लक्ष्य की दिशा में तेज गति […]