बड़ी खबर

दिल्ली सरकार का ऐलान, प्रदूषण घटते ही खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, वर्क फ्रॉम होम भी ख़त्म होगा

नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण (Delhi Pollution) के चलते बंद किए स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को 29 नवंबर से अब फिर से खोला जा रहा है (Delhi School Reopen). इसके साथ सरकारी कर्मचारियों के लिए ‘वर्क फ्रॉम होम’ की सुविधा भी खत्म कर दी गई है. दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment minister Gopal Rai) ने बुधवार को 12 विभागों के साथ बैठक के बाद यह फैसला लिया.

बैठक के बाद गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में 3 दिन से प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ है. जिसके चलते अब फिर से स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को 29 नवंबर से खोला जाएगा. साथ ही अब 29 नवंबर से वर्क फ्रॉम होम वाले सरकारी कर्मचारी दफ्तर आएंगे. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि 27 नवंबर से 3 दिसंबर तक गैर जरूरी सेवाओं में लगे सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों को ही एंट्री मिलेगी. पेट्रोल और डीजल से चलने वाले ट्रकों पर बैन जारी रहेगा.


पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही इस्तेमाल करें लोग: राय
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने साथ ही कहा कि लोगों को सुझाव है कि वे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही इस्तेमाल करें. मेट्रो का इस्तेमाल करें. राय ने साथ ही कहा कि कई जगह मेट्रो के लिए शटल बस सेवा शुरू करेंगे. दरअसल हवा की खराब स्थिति की वजह से दिल्ली सरकार ने स्कूलों समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया था. हालांकि ऑनलाइन क्लास पर इस दौरान कोई रोक नहीं लगाई गई. साथ ही सरकारी कर्मचारियों के लिए ‘वर्क फ्रॉम होम’व्यवस्था की गई थी.

इसके साथ 26 नवंबर तक दिल्ली में गैर जरूरी ट्रकों की एंट्री पर बैन लगाया गया था. जिसके बाद अब इन सभी फैसलों पर मौजूदा हालात को देखते हुए फैसला लिया गया है. इससे पहले सोमवार को दिल्ली सरकार ने वायु की गुणवत्ता में सुधार और श्रमिकों को हो रही असुविधा को देखते हुए निर्माण से संबंधित गतिविधियों पर से रोक हटा दी है. सोमवार को दिल्ली में कंस्ट्रक्शन के कार्यो को खोलने का निर्णय लिया गया है.

Share:

Next Post

जरूर से ज्‍यादा नींबू पानी का सेवन सेहत को पड़ेगा भारी, आप भी जरूर जान लें नुकसान

Wed Nov 24 , 2021
नींबू पानी पीना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद (Lemon water benefits) माना जाता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, नींबू पानी पीने से डिहाइड्रेशन और पाचन की दिक्कत दूर होती है और वेट लॉस भी तेजी से होता है. लेकिन इसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल आपको फायदे की जगह नुकसान (Disadvantages of drinking lemon water daily) भी पहुंचा […]