बड़ी खबर

दिल्ली MCD मेयर का चुनाव फिर अटका, अब AAP खटखटाएगी SC का दरवाजा

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी दिल्ली में मेयर क चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी. AAP नेत्री आतिशी मार्लेना ने कहा मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो, इसको लेकर हम आज ही शीर्ष अदालत में जाएंगे. दिल्ली नगर निगम के मेयर और स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव AAP और बीजेपी पार्षदों के हंगामे के बीच सोमवार को तीसरी बार टल गया.

फिलहाल, अगली तारीख तक के लिए एमसीडी हाउस को स्थगित कर दिया गया है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा नामांकित 10 पार्षदों को वोट देने की अनुमति दिए जाने आम आदमी पार्टी ने विरोध जताया. वहीं भाजपा ने नॉमिनेटेड सदस्यों से वोटिंग कराने का समर्थन किया. दोनों पक्षों के पार्षदों के जोरदार हंगामे के बीच नगर निगम की बैठक को अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया गया.


दिल्ली नगर निगम अधिनियम कहता है कि मनोनीत सदस्य या एल्डरमैन सदन की बैठकों में मतदान नहीं कर सकते हैं. आम आमदी पार्टी का कहना है कि वह 10 दिनों के भीतर अदालत की निगरानी में मेयर चुनाव के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी. गत वर्ष दिसंबर के निकाय चुनावों में अपनी बड़ी जीत के बाद AAP के पास एमसीडी में बहुमत है, लेकिन एक गुप्त मतदान और क्रॉस वोटिंग परिणाम बदल सकते हैं. AAP की आतिशी ने कहा, ‘हम चुनाव चाहते हैं और हम चाहते हैं कि दिल्ली में एक मेयर हो.’

Share:

Next Post

तीन बच्चों की मां हुई फरार, दो लोगों ने अपनी बीवी होने का किया दावा, जानें मामला

Mon Feb 6 , 2023
नालंदा: बिहार के नालंदा में एक फूल और दो माली वाली कहावत चरितार्थ होती दिख रही है. कई महीने से पति और तीन बच्चों को छोड़कर फरार एक महिला के प्रेमी संग बाजार में दिखी, तो हंगामा खड़ा हो गया. दरअसल दो व्यक्ति एक महिला के पति होने का दावा कर रहे थे. वहीं, स्थानीय […]