बड़ी खबर

दिल्ली-NCR वाले हो जाएं सावधान, अगले 2 घंटे में आने वाला है तूफान

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार दोपहर बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया. पिछले कई दिनों से पड़ रही चिलचिलाती धूप और गर्मी से परेशान लोगों के लिए बारिश राहत बनकर आई है. हालांकि, Delhi-NCR के लोगों को अब सावधान होने की जरूरत है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि अगले दो घंटे बहुत महत्वपूर्ण होने वाले हैं. अगले दो घंटे में दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ तूफानी बारिश होने वाली है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है.

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बारिश ऐसे समय पर हुई है, जब गुजरात में गुरुवार को चक्रवात बिपरजॉय टकराया है. मौसम विभाग की तरफ से भी बताया गया है कि शुक्रवार दोपहर दिल्ली में बारिश की वजह चक्रवात बिपरजॉय रहा है. बिपरजॉय की वजह से गुजरात में जबरदस्त नुकसान देखने को मिला है. ठीक वैसा ही दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश के बाद भी देखने को मिला है. कई जगहों पर जाम और जलभराव होने के वीडियो सामने आए हैं.


किन इलाकों में बादल होंगे मेहरबान?
मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने वाली है. इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. दिल्ली के विवेक विहार, लाल किला, प्रीत विहार, राजीव चौक, आईटीओ, इंडिया गेट, अक्षरधाम, पालम, सफदरजंग, लोधी रोड, नेहरू स्टेडियम और आईजीआई एयरपोर्ट के इलाके में बारिश का अच्छा-खासा असर दिखाई देगा. इन इलाकों से सटे इलाकों में भी बारिश होगी.

विभाग ने आगे बताया कि इन इलाकों के अलावा वसंत विहार, आरके पुरम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, वसंत कुंज, हौजखास, मालवीय नगर, कालकाजी, महरौली, छतरपुर, आयानगर दिल्ली के वे इलाके हैं, जहां आने वाले दो घंटे में बारिश होने वाली है. बारिश और तेज हवाओं का प्रकोप सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि एनसीआर में भी देखने को मिलने वाली है. एनसीआर के इलाकों का भी मौसम सुहावना होने वाला है.

गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा, दादरी, गुरुग्राम, मानेसर में अगले दो घंटे में बारिश होने वाली है. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के जहांगीराबाद, अनूपशहर, शिकारपुर, अलीगढ़, इगलास जैसे इलाकों में भी बारिश होगी. ऐसे में लोगों को बताया जाता है कि अगर वे बारिश से प्रभावित होने वाले इलाकों में रहते हैं, तो घर से बाहर निकलने से पहले पूरी तैयारी कर लें. मसलन अपने साथ छाता, रेनकोट जैसी चीजों को रखें.

Share:

Next Post

वाई.एस. विवेकानंद रेड्डी हत्याकांड के छह आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी सीबीआई की विशेष अदालत ने

Fri Jun 16 , 2023
हैदराबाद । सीबीआई की विशेष अदालत (Special CBI Court) ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री (Former Minister of Andhra Pradesh) वाई.एस. विवेकानंद रेड्डी की हत्या के मामले में (In Y.S. Vivekananda Reddy Murder Case) छह आरोपियों की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody of Six Accused) बढ़ा दी (Extended) । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने […]