खेल

दिल्ली के खिलाफ प्लेऑफ मुकाबला मुंबई इंडियंस के लिए आसान नहीं होगा : संजय बांगर

दुबई। भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ प्लेऑफ मुकाबला मुंबई इंडियंस के लिए आसान नहीं होगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बारे में बात करते हुए बांगर ने कहा कि श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली टीम एकमात्र टीम है जो मुंबई इंडियंस को चुनौती दे सकती है।

बांगर ने एक खेल चैनल के शो गेम प्लान में कहा,”जब प्लेऑफ के मुकाबले शुरू होते हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि अतीत में क्या हुआ है। प्लेऑफ में जो टीम बेहतर करती है वही आगे जाती है। मैं मानता हूं कि दिल्ली को बहुत सारे प्लेऑफ खेलने का अनुभव नहीं है, लेकिन इस सीजन में उन्होंने जो किया है, वह बहुत महत्वपूर्ण है।”

बांगर ने कहा, “शुरुआत में सफलता और फिर टूर्नामेंट के उत्तरार्ध में असफलताएं, फिर दूसरे स्थान के साथ प्लेऑफ में प्रवेश करना। यह इस पूरे टूर्नामेंट में दिल्ली के प्रदर्शन को दिखाता है। मेरा मानना ​​है कि दिल्ली के पास अनुभव व युवाओं का एक अच्छा संयोजन है। मुंबई की टीम को यदि कोई टीम टक्कर दे सकती है तो वह दिल्ली है।”

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 का लीग चरण मंगलवार को समाप्त हुआ। मंगलवार को लीग के आखिरी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई। प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस की टीम गुरुवार को दिल्ली का सामना करेगी। जबकि आरसीबी की टीम शुक्रवार को हैदराबाद से भिड़ेगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

सैट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी आरआईएल

Thu Nov 5 , 2020
नई दिल्‍ली। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) कथित रूप से अनुचित व्यापार प्रथाओं के चलते इक्विटी डेरिवेटिव में सौदा करने से फर्म और उसके प्रवर्तक समूह की 12 संस्थाओं को सेबी द्वारा प्रतिबंधित करने के आदेश के खिलाफ दायर याचिका को प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) द्वारा खारिज किए जाने के बाद इसकी अपील सुप्रीम कोर्ट में […]