बड़ी खबर

मूसेवाला मर्डर केस: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने बिश्नोई गैंग के तीन लोगों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: फेमस सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इसके बाद से लगातार दिल्ली पुलिस एक्टिव है और अपराधियों गिरफ्तारियों का दौर जारी है. इसी सिलसिले में अब दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने गुजरात के कच्छ से तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कनेक्शन
पुलिस की जानकारी के अनुसार, ये तीनों आरोपी लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तीनों बदमाश हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर नरेश सेठी के गुर्गे बताए जा रहे हैं. नरेश सेठी अब लारेंस बिश्नोई के साथ जुड़ा हुआ है, नरेश सेठी पर दिल्ली पुलिस ने मकोका के तहत केस दर्ज किया हुआ है. स्पेशल सेल की टीम तीनों बदमाशों को गुजरात से दिल्ली के लिए लेकर आ रही है. इससे पहले पुणे पुलिस ने गुजरात से ही संतोष जाधव को गिरफ्तार किया था जिस पर सिद्धू मुसावाला पर गोली चलाने का शक है.


पेट्रोल पंप की रसीद हुई थी बरामद
आपको बता दें कि इस मामले में एक महत्वपूर्ण सुराग हरियाणा के फतेहाबाद में एक पेट्रोल पंप की 25 मई की रसीद की बरामदगी थी. इसे एक बलेरो कार से बरामद किया गया, जिसके बारे में माना जा रहा है कि इसका इस्तेमाल अपराध में किया गया था. एडीजीपी एजीटीएफ ने कहा कि बाद में इसे अपराध स्थल से लगभग 13 किलोमीटर दूर ख्याला गांव के पास छोड़ दिया गया था, सीसीटीवी फुटेज जमा करने के लिए फतेहाबाद के पेट्रोल स्टेशन पर एक पुलिस टीम भेजी गई थी. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेज हासिल कर ली है और एक आरोपी की पहचान करने में कामयाबी हासिल की है, संभवत: एक शूटर, जिसकी पहचान बाद में सोनीपत के प्रियव्रत के रूप में हुई. इसी तरह वाहन के मालिक का पता लगा लिया गया है.’

पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल महिंद्रा बोलेरो, टोयोटा कोरोला और व्हाइट ऑल्टो कार समेत सभी वाहन बरामद कर लिए हैं. टोयोटा कोरोला में हमलावरों ने टोयोटा कोरोला को पीछे छोड़ते हुए बंदूक की नोक पर एक सफेद ऑल्टो कार को रोका और छीन लिया, जो घटना के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई और सफेद बोलेरो जीप के बाद खारा बरनाला गांव की ओर भाग निकले. सफेद ऑल्टो भी 30 मई को मोगा जिले के धर्मकोट के पास लावारिस पाई गई.

Share:

Next Post

यहां बारिश और खुशहाली का संदेश लेकर सात समंदर पार से पहुंचे साइबेरियन पक्षी

Sun Jun 19 , 2022
बेमेतरा: परिंदे किसी सरहद के मोहताज नहीं होते, उन्हें तो बस उड़ान भरनी होती है. ये आजाद पंछी कहीं भी किसी भी मुल्क में अपना आशियाना बना लेते हैं. इन दिनों मानसून आते ही छत्तीसगढ़ में दूसरे देशों से विदेशी पक्षियों का आना शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ में बेमेतरा जिले के नवागढ ब्लॉक में […]