बड़ी खबर

ओमिक्रोन संक्रमण के मामले में दिल्ली दूसरे स्थान पर, संक्रमितों की संख्या हुई 513

नई दिल्ली । दिल्ली (Delhi) में कोरोना के साथ इसके नए वेरिएंट ओमिक्रोन (omicron) के मरीज भी बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र (Maharashtra) के बाद ओमिक्रोन संक्रमण के मामले में दिल्ली दूसरे स्थान पर है।


केंद्र सरकार (central government) के शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या दिल्ली में 513 हो गई है। यहां अभी तक 57 लोग ठीक हुए हैं। देश में ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,071 तक पहुंच चुकी है, जबकि 1, 203 लोग पूर्ण रूप से ठीक हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को दिल्ली में ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या 465 थी। कोरोना संक्रमण के 17335 नए मामले सामने आए थे। इनमें से आठ लोगों की मौत भी हुई थी।

Share:

Next Post

वैक्सीन लगने के एक दिन बाद छात्रा की मौत हुई... सेम्पल तीन जगह जाँच के लिए भेजे गए

Sat Jan 8 , 2022
पोस्टमार्टम करने वाली डॉक्टरों की पैनल ने कहा कि पॉयजनिंग का मामला हो सकता है उज्जैन। माकड़ोन के समीप रहने वाली नौवी कक्षा की छात्रा की दो दिन पहले मौत हो गई थी और परिजनों ने आरोप लगाया था कि वैकसीन लगाने के बाद उसकी हालत बिगड़ी और जान गई है। इधर टीकाकरण अधिकारी ने […]