विदेश

चेचक की तरह ही संक्रामक है कोरोना का डेल्टा वेरिएंट

न्यूयॉर्क। कोरोना वायरस (Corona virus) का डेल्टा वेरिएंट (Delta Variants) कोविड-19 (COVID 19) के सभी वेरिएंट्स की तुलना में सबसे ज्यादा गंभीर संक्रमण पैदा कर सकता है. अमेरिकी हेल्थ एजेंसी (american health agency) के वैज्ञानिकों का कहना है सबसे खतरनाक ये है कि डेल्टा वेरिएंट (Delta Variants) चेचक (chicken pox) की तरह आसानी से फैल सकता है.
अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के एक डॉक्यूमेंट में अनपब्लिश्ड आंकड़ों के आधार पर दिखाया गया है कि वैक्सीन की सभी खुराकें ले चुके लोग भी बिना वैक्सीनेशन वाले लोगों जितना ही डेल्टा वेरिएंट को फैला सकते हैं. बता दें कि सबसे पहले भारत में डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) की पहचान की गई थी.
सीडीसी की निदेशक डॉ. रोशेल पी वालेंस्की ने मंगलवार को माना कि टीका ले चुके लोगों की नाक और गले में वायरस की मौजूदगी उसी तरह रहती है जैसे कि टीका नहीं लेने वालों में. सीडीसी के इस इंटरनल डॉक्यूमेंट में वायरस के डेल्टा वेरिएंट के कुछ और गंभीर लक्षणों की ओर इशारा किया गया है.



इसके अनुसार, डेल्टा वेरिएंट, ऐसे वायरस की तुलना में अधिक फैलता है, जो मर्स, सार्स, इबोला, सामान्य सर्दी, मौसमी फ्लू और चेचक का कारण बनते हैं. यह चेचक की तरह ही संक्रामक है.
रिपोर्ट के मुताबिक बी.1.617.2 यानी डेल्टा वेरिएंट गंभीर संक्रमण पैदा कर सकता है. सीडीसी डेल्टा वेरिएंट को लेकर आंकड़ों से बहुत चिंतित है. यह स्वरूप गंभीर खतरे का कारण बन सकता है, जिसके लिए अभी कदम उठाने की जरूरत है.’
सीडीसी के 24 जुलाई तक इकट्ठा किए गए आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में 16.2 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है और हर सप्ताह लक्षण वाले करीब 35,000 मामले आ रहे हैं. लेकिन एजेंसी मामूली या बिना लक्षण वाले मामलों की निगरानी नहीं करती है, इसलिए वास्तविक मामले और ज्यादा हो सकते हैं.

Share:

Next Post

इन भारतीय क्रिकेटरों ने बनाए है करोड़ों के घर, तस्‍वीरें देख रह जाएंगे दंग

Sat Jul 31 , 2021
नई दिल्ली। इस बात में कोई दो राय नहीं कि अगर पॉपुलैरिटी की बात आती है तो भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ी बॉलीवुड सितारों से कम नहीं हैं. ये प्लेयर्स मोटी रकम कमाते हैं, जिसके चलते उनके घर और बंगले भी काफी शानदार (luxurious houses) होते हैं. विराट कोहली (virat kohli) को […]