बड़ी खबर

बिजली की बढ़ेगी मांग, गहरा सकता है संकट; कोयला आधारित बिजली पर बनी रहेगी अत्यधिक निर्भरता

नई दिल्ली। देश में भीषण गर्मी के दौरान बिजली की अधिकतम मांग 260 गीगावॉट तक पहुंच सकती है। यह सितंबर, 2023 के रिकॉर्ड 243 गीगावॉट से अधिक है। इससे कोयले से पैदा होने वाली बिजली पर अत्यधिक निर्भरता बनी रह सकती है। बिजली मंत्रालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा, देश के कुछ हिस्सों में इस साल भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है। इस दौरान बिजली की मांग काफी बढ़ जाएगी। मंत्रालय इसे देखते हुए अपनी तैयारी कर रहा है।

अधिकारी ने बताया, नवीकरणीय क्षमताओं में वृद्धि जारी होने के बीच चरम मांग को पूरा करने के लिए बिजली संयंत्रों में कोयले का भंडार जमा किया जा रहा है। सौर ऊर्जा भी मांग को पूरा करने में काफी मदद करेगी। इसके अलावा, मंत्रालय ने सभी बिजली उत्पादक कंपनियों और खासकर कोयले से चलने वाले ताप-विद्युत संयंत्रों को अपनी रखरखाव योजनाओं को टालने का निर्देश दिया है। गैस-आधारित बिजली संयंत्रों को भी बिजली पैदा करने के लिए उपलब्ध रहने को कहा गया है।


कम रहेगा जलविद्युत उत्पादन
अधिकारी ने बताया, देशभर के जलाशयों में पानी का स्तर कम होने से इस बार जलविद्युत उत्पादन पिछले साल की तुलना में कम होगा। ऐसे में कोयला आधारित बिजली संयंत्र और सौर ऊर्जा देश में उच्च मांग का एक बड़ा हिस्सा पूरा करेंगे।

अप्रैल-जून में भीषण गर्मी की आशंका
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि देश में अप्रैल-जून अवधि में भीषण गर्मी पड़ सकती है। इसकी सबसे ज्यादा मार मध्य और पश्चिमी प्रायद्वीपीय हिस्सों पर पड़ने की आशंका है। अधिकांश मैदानी इलाकों में सामान्य से अधिक लू चलने की आशंका है। विभाग का कहना है कि देश के विभिन्न हिस्सों में सामान्य रूप से चार से आठ दिन की तुलना में 10-20 दिन तक लू चल सकती है।

Share:

Next Post

समुद्र के अंदर टनल देखकर हैरान रह गए अमिताभ बच्चन, वीडियो शेयर किया

Wed Apr 3 , 2024
मुंबई (Mumbai)। मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने मुंबई में समुद्र के अंदर देश की पहली टनल की यात्रा की. यात्रा के दौरान बिग बी काफी आश्चर्यचकित नजर आए. अमिताभ ने एक्स पर अपने फैंस के लिए इस यात्रा का एक वीडियो शेयर किया. क्लिप में उनकी कार को टनल से गुजरते हुए देखा जा […]