उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

भाजपा की नगर बैठक में कार्यकर्ताओं को टिकिट देने की माँग उठी

  • नेताओं के रिश्तेदार एकाएक दावेदार हो जाते हैं, जबकि कई जमीनी कार्यकर्ता वंचित रह जाते हैं

उज्जैन। भाजपा नगर कार्यकारिणी की बैठक निगम चुनाव को लेकर हुई जिसमें मंत्री सांसद सभी ने विचार रखे लेकिन चर्चा रही कि टिकिट वितरण में भाजपा में जमीनी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा होती है और 30-30 सालों से काम करने वाले कार्यकर्ताओं को निगम चुनाव में टिक नहीं दिए जाते, जबकि नगर निगम चुनाव ऐसे होते हैं जिसमें मंझोले कार्यकर्ताओं को उपक्रत करने का अच्छा अवसर होता है जो संगठन की रीढ़ की हड्डी होते हैं।


जिला कार्यसमिति बैठक में नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, उज्जैन जिला ग्रामीण प्रभारी विनोद शर्मा मौजूद थे। मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के मुताबिक जिला प्रभारी श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा के प्रत्येक पदाधिकारी, कार्यकर्ता को बूथ स्तर तक केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी व शहर में किये गये विकास कार्यों की जानकारी आमजन तक पंहुचाना है। आने वाले नगर निगम चुनाव में हम सब पूरी ताकत के साथ चुनाव के मैदान में जाएंगे और भाजपा को प्रचंड मतों से जीत दिलवाएंगे। बैठक को सम्बोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा की आने वाले नगरीय निकाय चुनाव में हर बूथ पर टीम भावना के साथ मिलकर काम करें और पार्टी को ऐतिहासिक विजय दिलाएं। इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया, चिंतामणि मालवीय, अनिल जैन कालूहेड़ा, डॉ. सत्यनारायण जटिया ने भी सम्बोधित किया।

Share:

Next Post

जिनको मोहल्ले में कोई नहीं पहचान रहा वे कर रहे हैं जीत के दावे

Mon Jun 6 , 2022
राजनीतिक आकाओं की परिक्रमा के साथ तैयार करवाए चमचमाते बायो डाटा, महापौर से लेकर पार्षदों के प्रायोजित नाम चलवाने की भी होड़ उज्जैन। पंचायत और नगरीय निकायों के चुनाव भले ही देरी से हो रहे हैं, मगर बीते डेढ़-दो साल से दावेदारों ने तो घुंघरू बांध लिए थे और अब चुनाव की घोषणा के साथ […]