पंजीयन अधिवक्ता बुधवार को देंगे संशोधन के लिए प्रस्ताव
इंदौर। प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) की तर्ज पर इंदौर (Indore) में भी जमीन की गाइड लाइन (guidelines) में एक बार फिर संशोधन करने के लिए आवाज उठने लगी है। पंजीयन का काम करने वाले अधिवक्ताओं द्वारा बुधवार को इस बारे में प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।
अब भोपाल की तर्ज पर इंदौर में भी पंजीयन का कार्य करवाने वाले अधिवक्ताओं द्वारा गाइड लाइन में संशोधन कराने के लिए अभियान शुरू किया जा रहा है। बुधवार से नागरिकों से चर्चा कर संशोधन के प्रस्ताव को तैयार किया जाएगा। यह प्रस्ताव फिर पंजीयन विभाग के डीआईजी को सौंपा जाएगा। पंजीयन कार्यालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी ने बताया कि इंदौर में कहीं पर तो 300 फीसदी गाइड लाइन बढ़ा दी गई है और कहीं पर मुख्य मार्ग की कॉलोनी होने के बावजूद गाइड लाइन या तो यथावत कर दी या फिर उसमें 20 फीसदी की दर बढ़ाई गई। लसूडिय़ा मोरी में कृषि की जमीन होने के बावजूद पूरी जमीन को कॉलोनी की जमीन के रूप में गाइड लाइन का निर्धारण कर दिया गया। तलावली चांदा में कृषि की जमीन को 10000 स्क्वेयर फीट की दर से कॉलोनी की जमीन मान लिया गया है। इसके चलते वहां प्रति हेक्टेयर गाइड लाइन 10 करोड़ रुपए हो गई है। ऐसे सारे मामलों को एकत्रित करते हुए गाइड लाइन में एक बार फिर संशोधन के लिए अभियान चलाया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved