इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शिवधाम में नाले और नजूल की जमीन पर बनते चार मकान ढहाए

  • तीन मकानों में परिवार रह रह थे, इसलिए उन्हें मोहलत देकर छोड़ा

इन्दौर। नगर निगम (Municipal Corporation) की रिमूवल टीम (Removal Team) ने आज सुबह शिवधाम लिंबोदी (Shivdham Limbodi) में नजूल और नाले की जमीन पर कब्जा कर बनाए जा रहे चार मकानों को ढहाने की कार्रवाई की। समीप ही तीन और मकान पहले से बने हुए हैं, जिनमें रहवास होने के कारण उन्हें मोहलत देकर छोड़ दिया गया। कार्रवाई के दौरान मौके पर पुलिस बल के साथ निगम की टीम तैनात थी।


शहर में अवैध निर्माणों (Illegal Constructions) पर निगम की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं। जिन शासकीय अथवा नजूल की जमीन पर कब्जा कर निर्माण किए जा रहे हैं, उनके प्रकरणों में तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश बीओ, बीआई को दिए गए हैं। इसी के चलते आज सुबह लिंबोदी स्थित शिवधाम परिसर के ए-सेक्टर में नाले और नजूल की जमीन को कवर कर कुछ लोगों द्वारा हजार-हजार स्क्वेयर फीट के चार मकानों का निर्माण किया जा रहा था। उन्हें पूर्व में निगम द्वारा नोटिस दिए गए थे, लेकिन उन्होंने निर्माण कार्य नहीं रोका। नगर निगम (Municipal Corporation) अधिकारी अनूप गोयल के मुताबिक समीप ही तीन और मकान बने हैं, जो कब्जा कर बनाए गए हैं, लेकिन उनमें रहवास होने के कारण संबंधितों को मोहलत दी गई है, ताकि वे वैकल्पिक स्थान तलाश लें। उसके बाद निगम की टीम कार्रवाई कर अवैध मकानों को ढहाएगी। अधिकारियों के मुताबिक आज सुबह चार मकानों को जेसीबी की मदद से ढहा दिया गया। कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार का हंगामा न हो, इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ निगम का रिमूवल अमला मौके पर मौजूद था।

Share:

Next Post

आश्रम-3 की शूटिंग पर मचा बवाल, गृहमंत्री बोले- नाम बदला जाना चाहिए

Mon Oct 25 , 2021
भोपाल। फिल्म डायरेक्टर प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम (web series ashram) की शूटिंग को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि इसका नाम आश्रम ही क्यों रखा गया। वेब सीरीज का नाम बदला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन्होंने कल प्रकाश झा और उनकी टीम के साथ मारपीट की उन पर कार्रवाई […]