इंदौर। सिटी बसों की शुरुआत के समय शहर में जो बस स्टॉप बनाए गए थे वे अब पुराने हो गए हैं, उनकी जगह नगर निगम ने 600 नए बस स्टॉप बनाने की योजना तैयार की है और अभी पहले चरण में 200 डिजीटल बस स्टॉप निर्मित होंगे, जिसके चलते पुराने बस स्टॉपों को तोडऩे की शुरुआत भी की गई है। पालिका प्लाजा और संजय सेतु के बस स्टॉप भी इसी के चलते अभी तोड़े गए हैं। इन नए बस स्टॉप में सीसीटीवी कैमरे, मोबाइल चार्जिंग पाइंट, अच्छी बैठक व्यवस्था और जहां पर जगह अधिक उपलब्ध होगी वहां समाचार-पत्र, पत्रिकाएं पढऩे को भी मिलेगी और पीने के पानी सहित अन्य सुविधाए ं भी बस यात्रियों को देंगे। पीपीपी मॉडल पर ये बस स्टॉप बनवाए जा रहे हैं, जिन पर निर्माण एजेंसी अपने विज्ञापन प्रदर्शित कर सकेगी। दूसरी तरफ बीआरटीएस कॉरिडोर पर भी जो बस स्टॉप बने हैं उन्हें तोड़ा जाएगा और फिर रोड के दोनों तरफ 40 नए बस स्टॉप भी बनेंगे। इसी के साथ अन्य सुविधाएं भी इन बस स्टॉपों पर रहेगी।
एबी रोड के बीआरटीएस कॉरिडोर को भी हटाया जाना है, जिसके लिए निगम टेंडर जारी कर चुका है। मगर उसके पूर्व ही उसने एक हिस्से में बीआरटीएस की रैलिंग निकालकर उसे बंद करवा दिया, जिसके चलते आई बसें कॉरिडोर के अलावा दोनों तरफ चलकर यातायात का कबाड़ा कर रही है। राजीव गांधी चौराहा से लेकर नीरंजनपुर तक बीआरटीएस को तोडऩे के टेंडर पिछले दिनों फिर बुलवाए गए हैं। कॉरिडोर के बीच में ही बस स्टॉप निर्मित हैं, उन्हें तोड़ा जाएगा और उसके बाद जो आई बसें एबी रोड पर चलेंगी उनके लिए दोनों तरफ नए बस स्टॉप निर्मित किए जाएंगे, जिनकी संख्या 40 होगी। ये बस स्टॉप भी पीपीपी मॉडल पर ही निर्मित होंगे। दूसरी तरफ एआईसीटीएसएल जो सिटी बस चलाता है उसने शहरभर में जिन मार्गों पर सिटी बस चलती है वहां बस स्टॉप निर्मित कर रखे हैं, जो अब पुराने हो गए हैं। लिहाजा सिटी बस कम्पनी इन सभी बस स्टॉपों को तोडक़र नए बनवा रही है।
600 में से अभी पहले चरण में 200 नए बस स्टॉप बनाए जा रहे हैं। पिछले दिनों एमजी रोड के बस स्टॉप को भी तोड़ा गया था और अभी पालिका प्लाजा, संजय सेतु सहित अन्य बस स्टॉप भी तोड़े गए हैं। निगम का दावा है कि जिस तरह बड़े शहरों में और मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत जो आधुनिक स्टॉप बनाए जाते हैं उसी तरह ये डिजीटल बस स्टॉप निर्मित कराए जा रहे हैं, जिनकी लागत 8 से 10 लाख रुपए प्रति बस स्टॉप आती है और निर्माण करने वाली एजेंसी इन बस स्टॉप पर अपनी कम्पनी के विज्ञापनों को प्रदर्शित कर सकेगी। अभी जो पुराने बस स्टॉप हैं वे भी इसी तरह विकसित करवाए गए थे। हालांकि शहर में अब बस स्टॉप की जगह मिलना भी मुश्किल है, जो नए निर्मित करवाना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved