बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

MP के इस जिले में डेंगू हुआ बेकाबू, 2000 के करीब पहुंची मरीजों की संख्या, 6 की हो चुकी है मौत

ग्वालियर। ग्वालियर में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 166 संदिग्ध मरीजों के सैपलों की जांच में 56 के डेंगू होने की पुष्टि हुई है। इनमें ग्वालियर के 46 और 10 मरीज मुरैना भिंड धौलपुर और दतिया के शामिल हैं। इसके साथ ही जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 1980 हो गई है। वहीं अब तक 6 मरीजों की डेंगू से मौत हो गई है।


आपको बता दें जिले में डेंगू के बेकाबू होते हालातों के मद्देनजर हाईकोर्ट ने भी सख्ती दिखाई है। हाईकोर्ट ने नोटिस देकर जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक और सीएमएचओ को शपथ पत्र के साथ तलब किया है। हाईकोर्ट ने नोटिस में दोनों अधिकारियों को न्यायालय में उपस्थित होकर डेंगू की रोकथाम के लिए किए गए कार्यों का शपथ पत्र देने कहा है।

Share:

Next Post

सर्दी के मौसम में बढ़ जाती है गलें में खराश की समस्‍या, इन आसान टिप्‍स मिलेगी राहत

Thu Nov 11 , 2021
मौसम बदलने के साथ ही गले में खराश (Sore throat) होना एक आम समस्या बन जाती है। इसकी वजह से गले में दर्द, खुजली और जलन महसूस होती है। गले में खराश की वजह से कुछ भी निगलने में दिक्कत महसूस होती है। हालांकि हालांकि ये कोई गंभीर समस्या नहीं है, लेकिन इसकी वजह से […]