• img-fluid

    बिहार में डेंगू का प्रकोप जारी, 371 नए मरीज मिले, रैपिड रिस्पॉन्स टीम का होगा गठन

  • September 23, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli)। बिहार (Bihar)में डेंगू का प्रकोप (the outbreak)जारी है, सितंबर में अब तक 3500 के पार पहुंच गई है। शुक्रवार को पटना में सबसे ज्यादा 70 मरीज मिले। डेंगू के बढ़ते मामलों से निपटने (deal with matters)के लिए रैपिड रिस्पॉन्स (rapid response)टीम का गठन होगा।


     

    बिहार में डेंगू का प्रकोप थमता नहीं दिख रहा है। राज्य में शुक्रवार को 371 नए डेंगू मरीज मिले। केवल सितम्बर में ही डेंगू मरीज की संख्या 3558 हो गई। जबकि इस साल अब तक कुल 3883 मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना में सबसे अधिक 70 मरीज मिले। इसके अलावा भागलपुर में 45, वैशाली में 27, बेगूसराय में 25, मुंगेर व पूर्वी चम्पारण में 18-18 मरीज मिले।

    राज्य के 12 मेडिकल कॉलेजों में अभी 273 मरीजों का उपचार चल रहा है। इनमें सबसे अधिक भागलपुर मेडिकल कॉलेज में 126 का उपचार हो रहा है। अन्य मेडिकल कॉलेजों में एम्स पटना में 14, आईजीआईएमएस पटना में 18, पीएमसीएच में 24, एनएमसीएच पटना में 11, एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में 15, डीएमसीएच दरभंगा में चार, एएनएमसीएच गया में 22, जीएमसी बेतिया में तीन, जीएमसी पूर्णिया में छह, मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में दो और विम्स पावापुरी में 28 मरीज भर्ती हैं।

    डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने सभी सिविल सर्जन व मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक व प्राचार्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक की। भागलपुर में डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रैपिड रिस्पांस टीम बनाने को कहा गया।

    यह टीम प्रभावित इलाके में घर-घर जाकर जायजा लेगी। साथ ही सघन रूप से फॉगिंग भी सुनिश्चित कराएगी। अपर मुख्य सचिव ने शुक्रवार को डीएमसीएच और एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर का निरीक्षण भी किया। दोनों मेडिकल कॉलेजों में चल रहे निर्माण कार्य की जानकारी ली। साथ ही अस्पताल में भर्ती डेंगू मरीजों की ताजा स्थिति की समीक्षा की।

    Share:

    लोकसभा में BJP सांसद बिधूड़ी ने लांघी सारी मर्यादाएं, दानिश अली पर की शर्मनाक टिप्पणी

    Sat Sep 23 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। लोकसभा (Lok Sabha) में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी (BJP MP Ramesh Bidhuri) ने गुरुवार को सारी मर्यादाएं (Crossed all limits) लांघ दीं. चर्चा के दौरान बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली (BSP MP Danish Ali) पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। भाषा ऐसी कि ना तो हम आपको सुना सकते हैं और ना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved