इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दिसम्बर में डेंगू का फिर पलटवार अब तक 8 नए मरीज मिले

  • 11 दिन में 2 बार मिले डेंगू पीड़ित

इंदौर। दिसम्बर माह में डेंगू बुखार ने फिर पलट वार किया है । अब तक डेंगू के 8 नए मरीज सामने आ चुके है , जिसमें 8 दिसंबर को 5 और कल 3 नए मरीज मिले। इस माह में भले डेंगू की दुबारा वापसी 1 हफ्ते बाद हुई है मगर पिछले 11 दिनों में से सिर्फ 2 दिन में 8 नए मरीज मिले है। इस के बाद इस साल डेंगू पीड़ितों की संख्या 456 हो गयी है।

दो अलग- अलग दिनो में शहर की रहवासी कालोनियों में से आदर्श मौलिक नगर ,शिवकृपा कालोनी ,माणिक बाग ,जावरा कम्पाउंड ,गोविंद पुरा रावेर खेड़ी की बस्तियो में 8 नए मरीज मिले है। शहर में अभी डेंगू के 5 एक्टिव मरीज है। जिनका इलाज जारी है। इस साल राहत की बात यह रही कि इलाज के दौरान मरीजों प्लेटलेट्स सम्बन्धित समस्या न के बराबर रही मतलब नाम मात्र कुछ मरीजों को छोड़ कर अधिकांश मरीजों को प्लेट्लेट्स की जरूरत नही पड़ी।

अब तक 5082 सन्दिग्ध मरीजों का डेंगू टेस्ट
स्वास्थ्य विभाग सम्बन्धित मलेरिया अधिकारी दौलत पटेल के अनुसार इस बार डेंगू से बचाव के लिए मलेरिया विभाग की टीम ने 71 हजार 310 घरों के आसपास लार्वा सर्वे करवाया । इस दौरान 16 55 जगह लार्वा पाया गया। इसके अलावा जनवरी 2022 से अभी तक 5082 सन्दिग्ध मरीजों के डेंगू टेस्ट किया गया, जिसमें से दिसम्बर माह तक 456 डेंगू पीड़ित मिले है। जिसमे 45 बच्चों सहित 294 पुरुष 162 महिलाये शामिल है।

Share:

Next Post

22 जनवरी को राममय होगा मालवा-निमाड़, 12 हजार से अधिक गांवों में निकलेंगी रामभक्तों की टोलियां

Tue Dec 12 , 2023
आठ हजार से अधिक नगरीय मोहल्लों में भी घर-घर जाएंगे रामभक्त इंदौर। 22 जनवरीको अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर (Shri Ram Janmabhoomi Temple) में भगवान श्री रामलला सरकार के नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा का समारोह होगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर अयोध्या सहित देशभर में कई कार्यक्रम भी हो रहे हैं। इसी कड़ी में मालवा (Malwa) […]