इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जून में इंदौर से घटे 20 हजार यात्री

इंदौर, विकाससिंह राठौर। शहर (Indore City) में लगातार ऊंचाई छूता हवाई यात्रियों का ग्राफ जून (June) माह में थोड़ा नीचे आया। जून माह में भी यात्री संख्या ने तीन लाख का आंकड़ा पार किया, लेकिन मई की अपेक्षा जून माह में इंदौर (Indore) से 20 हजार यात्री कम हुए हैं, वहीं उड़ानों की संख्या में भी कमी आई है।


यह खुलासा हाल ही में एयरपोर्ट अथोरिटी (Indore Airport Authority) द्वारा तैयार की गई जून माह की यात्री और उड़ानों की रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक 1 से 30 जून के बीच इंदौर एयरपोर्ट से कुल 2400 उड़ानों का संचालन हुआ और इनसे 3 लाख 5 हजार 511 यात्रियों ने सफर किया, जबकि मई माह में 2542 उड़ानों का संचालन हुआ था, जिनसे 3 लाख 25 हजार 326 यात्रियों ने सफर किया था। इस तरह से मई की अपेक्षा जून माह में इंदौर से 19 हजार 815 यात्री कम हुए हैं।़

5 प्रतिशत उड़ानें और 6 प्रतिशत यात्री घटे

आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो जून माह में मई की अपेक्षा 19 हजार 815 यात्री कम हुए हैं। यात्री संख्या में यह 6 प्रतिशत की कमी है, वहीं उड़ानों की बात करें तो मई की अपेक्षा जून में 142 उड़ानें घटी हैं। यह 5.6 प्रतिशत की कमी है। हालांकि इस कमी के बाद भी इंदौर से यात्री संख्या 3 लाख से ज्यादा रही है।

गर्मी की छुट्टियां खत्म होने और बारिश शुरू होने असर

ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि मई माह में यात्री संख्या बहुत ज्यादा इसलिए देखने को मिली, क्योंकि तब स्कूल-कॉलेजों में गर्मी की छुट्टियां चल रही थीं। छुटिटयों के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए देश-विदेश के प्रमुख शहरों में जाते हैं, वहीं जून माह में स्कूल-कॉलेज शुरू होने के साथ ही बारिश भी शुरू होने से पर्यटन कम हो जाता है। इसके कारण जून में यात्री संख्या में कमी देखने को मिली है।

जुलाई में यात्री बढऩे की उम्मीद

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि जून माह में उड़ानों की संख्या कम होने से भी यात्री संख्या में कमी आई है। कई उड़ानें तकनीकी खराबी और कई खराब मौसम के कारण भी निरस्त रही, इससे भी यात्री संख्या कम हुई है। उम्मीद है कि जुलाई माह में यात्री और उड़ानों की संख्या में एक बार फिर मई जैसी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

यात्री घटने के बाद भी इतिहास में दूसरा सर्वाधिक यात्री वाला रहा जून

एक्सपर्ट्स की माने तो जून माह में यात्री संख्या मई की अपेक्षा कम जरूर हुई है, लेकिन इसके बाद भी जून यात्री संख्या के मामले में इंदौर एयरपोर्ट के इतिहास में दूसरा सर्वाधिक यात्री संख्या वाला माह रहा है। सर्वाधिक यात्री संख्या का रिकार्ड तो मई के नाम ही दर्ज है, वहीं मई से पहले जनवरी 2019 में इंदौर से सर्वाधिक 3 लाख 5 हजार 61 यात्रियों ने सफर किया था। जून में दर्ज यात्री संख्या इससे ज्यादा होने के कारण दूसरी सर्वाधिक यात्री संख्या है।

एक नजर पिछले छह माह में यात्रियों और उड़ानों पर

माह     यात्री              उड़ानें

जनवरी 2,48,231       2095

फरवरी  2,59,988      1928

मार्च    2,73,364       2159

अप्रैल   2,89,399      2375

मई      3,25,326      2542

जून     3,05,511       2400

Share:

Next Post

एक सप्ताह में सब्जियों के दाम दोगुने आम उपभोक्ता की परेशानी बढ़ी

Sun Jul 2 , 2023
बारिश का असर किचन तक पहुंचा… टमाटर में तूफानी तेजी जारी,120 रु. प्रतिकिलो से पार इंदौर।  लगातार हो रही रिमझिम बारिश (Rain) का असर सब्जियों पर देखा जा रहा है। एक सप्ताह पहले सब्जियों के दाम 20 रुपए प्रतिकिलो के करीब थोक में चल रहे थे। बारिश के दौरान अब 40 से 50 रुपए प्रतिकिलो […]