बड़ी खबर

अगले चार दिनों में दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में घने कोहरे की संभावना


नई दिल्ली । भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department ) के अनुसार अगले चार दिनों में (In Next Four Days) दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में (In Delhi, Chandigarh, Punjab and Haryana) घने कोहरे (Dense Fog) की संभावना है (Is likely to) । मौसम विभाग ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर-पश्चिम राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर की स्थिति देखी जायेगी।


मौसम विभाग ने कहा कि घने कोहरे से दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में भी विजिबिलिटी कम होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम राजस्थान में भी लोग शीत लहर शीतलहर से प्रभावित होंगे। मौसम विभाग ने उत्तरी राजस्थान के साथ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में सोमवार तक भीषण ठंड की स्थिति की चेतावनी जारी की है। दिल्ली में अगले 24 घंटों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि 25 और 26 दिसंबर को तापमान में और गिरावट आ सकती है।

मौसम विभाग ने बयान में कहा, “25 दिसंबर से लेकर अगले चार दिनों तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में कई स्थानों पर घना से बहुत घना कोहरा जारी रहने की संभावना  है। अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर राजस्थान में अलग-अलग इलाकों में शीतलहर से गंभीर शीत लहर की स्थिति और उसके बाद के 2 दिनों के दौरान शीत लहर की स्थिति होने की संभावना है।”

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में कई स्थानों पर कोल्ड डे की स्थिति रहने की संभावना है। आईएमडी ने कहा, “दिल्ली (सफदरजंग) ने (1 दिसंबर 2022 से 24 दिसंबर 2022 तक) सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया है। उत्तर रेलवे ने शनिवार को जानकारी दी कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घने कोहरे के कारण दिल्ली जाने वाली 14 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

Share:

Next Post

'रॉकी भाई' Yash ने सरेआम गन निकालकर दे दी थी लोगों को धमकी, खुद किया खुलासा

Sun Dec 25 , 2022
मुंबई: कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ’ (KGF) के दोनों ही पार्ट ने सिनेमाघरों में बम्पर कमाई की है और शानदार कलेक्शन के साथ सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. इसमें यश (Yash) का रॉकी भाई (Rocky Bhai) वाला किरदार खूब फेमस हुआ. उनका गैंगस्टर वाला अंदाज तो कमाल का रहा है. यश का डार्क किरदार लोगों के बीच काफी […]