बड़ी खबर

मुख्यमंत्री बालिका संबल योजना की राशि 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 30 हजार रुपए कर दी उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने


जयपुर । उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी (Deputy Chief Minister Diya Kumari) ने “मुख्यमंत्री बालिका संबल योजना” (Chief Minister Balika Sambal Yojana) की राशि (Amount) 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 30 हजार रुपए कर दी (Increased from Rs. 10 Thousand to Rs. 30 Thousand) ।


उप मुख्यमंत्री ने समाज में लिंग भेद उन्मूलन और बालिका के जन्म को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री बालिका संबल योजना में दी जाने वाली राशि में उक्त बढ़ोतरी की वित्तीय स्वीकृति दी है। योजना में पहली व दूसरी बालिका के जन्म पर और उसके बाद नसबंदी करवाने की स्थिति में यह राशि दी जाएगी।

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 21 वर्ष की अवधि किए जाने की भी स्वीकृति दी है। उल्लेखनीय है कि सुकन्या समृद्धि योजना का लाभार्थी खाता 25 हजार की राशि से खोला जाएगा। जिसके अंतर्गत प्रति वर्ष 250 रुपए बालिका के खाते में जमा करवाए जाएंगे। ये राशि बालिका के नाम पर बानाई गई एफ डी आर राशि रुपए 3 हजार 500 के ब्याज से जमा होगी। एफ डी आर का अधिक ब्याज बालिका के 500 रूपये से खोले गए बचत खाते में जमा होता रहेगा। 21 वर्ष पश्चात यह राशि 1 लाख 47 हजार 542 होना संभावित है। इस योजना के अंतर्गत 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी देय है जो 21 वर्ष की अवधि के पश्चात भी निरंतर लागू रहेगा।

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आशा सहयोगिनियों को तोहफा देते हुए उनके मानदेय में 10 प्रतिशत की वृद्धि को भी वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। यह मानदेय वृद्धि 1 अप्रैल 2024 से लागू हो जाएगी। जिसमें आशा सहयोगिनियों को 4 हजार 98 के स्थान पर 4 हजार 508 रुपए की राशि दी जाएगी।

Share:

Next Post

कल किसानों का रेल रोको आंदोलन, 14 मार्च को किसान महापंचायत, एक साथ आई पांच राज्यों की पुलिस

Sat Mar 9 , 2024
नई दिल्ली। किसान आंदोलन (farmers movement) को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) के तहत काम करने वाली खुफिया एजेंसी (intelligence Agency) को जो अलर्ट मिल रहे हैं, उससे दिल्ली की चिंता बढ़ गई है। दिल्ली सहित पांच राज्यों की पुलिस, एक ही प्लान पर काम कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी […]