ज़रा हटके देश

Desi Jugaad : गर्मी में राहत के लिए कूलर के साथ निकाली बारात, फि‍र ठंडी हवा में जमकर थिरके लोग

टीकमगढ़ । तपती गर्मी में लोग बाहर निकलने से कतराते हैं. शादी (Indian Wedding) का सीजन शुरू हो चुका है और अब लोग डांस करते वक्त यह सोचते हैं कि कहीं पसीने से पूरा गेटअप न खराब हो जाए. ऐसे में कुछ लोगों ने जुगाड़ू तकनीक (Jugaadu Technique) लगाई और बारात के साथ ही रिक्शा पर एक कूलर रख दिया गया, ताकि बारातियों को गर्मी न लगे. यह वीडियो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है.


बारातियों की सहूलियत के लिए रिक्शा में कूलर
बता दें कि मध्यप्रदेश में गजब किस्से होते रहते हैं और जिसकी चर्चा पूरे देश में होती है. अब सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ जिले की एक बारात का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल इस बारात में बारातियों की सहूलियत के लिए रिक्शा में कूलर लगाया गया है. जिससे उनको इस भीषण गर्मी में पसीना ना आए और वो आराम से बारात का मजा ले सकें.

ठंडी-ठंडी हवा में नाचते-झूमते दिखाई दिए बाराती
टीकमगढ़ में एक अलग ही अंदाज में नगर वासियों को एक बारात देखने को मिली, जिसमें बारात में बैंड बाजा और डीजे के साथ-साथ कूलर भी एक रिक्शे में रखा चलता हुआ नजर आ रहा था और उसकी ठंडी-ठंडी हवा में बाराती नाचते झूमते चल रहे थे. इस प्रकार का नजारा बारात में पहली बार देखने को मिला है. जिसे राह चलते लोग रुक-रुक कर कौतूहल भरी नजरों से देख रहे थे.

गर्मी से निजात पाने के लिए शानदार आइडिया
दरअसल, लोग शादी के इस मुहूर्त में धूमधाम से शादियां कर रहे हैं. टीकमगढ़ जिले में पिछले 1 सप्ताह से तापमान 42 डिग्री के आसपास चल रहा है और बीती रात भी गर्मी पूरे शबाब पर थी. ऐसे में बारातियों ने गर्मी से बचने के लिए बारात के साथ चलने वाले जनरेटर से कनेक्शन कर कूलर चलाने का इंतजाम कर लिया. अब इस बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, यह ज्ञात नहीं हो सका कि यह किस परिवार की बारात थी और कहां आयी थी.

Share:

Next Post

ट्रेन में बेटे का फोन हुआ बंद, पिता ने मंत्रीजी को किया ट्वीट, जानिए इसके बाद क्या हुआ...

Thu Apr 21 , 2022
मंगलुरू। 16 साल का लड़का घर जाने के लिए पहली बार अकेले रेल यात्रा करने का फैसला करता है, माता-पिता की अनुमति लेकर वह ट्रेन की यात्रा शुरू करता है। माता-पिता भी खुश हैं कि अब उनका लाडला अब इतना बड़ा हो गया है कि वह कहीं भी अकेले जा सकता है। ट्रेन अपनी मंजिल […]