इंदौर न्यूज़ (Indore News)

विकास पुरुष मधु वर्मा अपने क्षेत्र को बनाएंगे स्मार्ट विधानसभा

  • अद्र्धरात्रि से लगने लगा समर्थकों का मेला

इन्दौर। इंदौर विकास प्राधिकरण में रहते हुए शहर को विकास की नई दिशा देने वाले मधु वर्मा अब अपने क्षेत्र को स्मार्ट विधानसभा में बदलने के लिए संकल्पित हुए। विधायक बनने के बाद कल अपने जन्मदिन पर उन्होंने क्षेत्र के विकास की फेहरिस्त जारी करते हुए कहा कि बहुत कम समय में यह कार्य क्षेत्र में नजर आने लगेंगे। वर्मा के जन्मदिन पर अद्र्धरात्रि से युवाओं ने इन्द्रपुरी स्थित उनके घर पर मेला लगाना शुरू कर दिया था। समर्थकों ने कई जरूरतमंदों की सेवा की। मंदिर में देवदर्शन कर जन्मदिन पर दिन की शुरुआत करते हुए विधायक वर्मा ने संकल्प लिया कि मैं अपनी विधायक निधि का एक-एक रुपया अपने विधानसभा के विकास कार्यों में लगाऊंगा और करोड़ों रुपयों के विकास कार्य से मैं अपनी राऊ विधानसभा को स्मार्ट विधानसभा बनाऊंगा, जिसकी शुरुआत मैंने चुनाव में जीत के बाद से ही कर दी है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें शुभकामानएं दी।

कल जन्मदिन पर करीब 250 से ज्यादा केक काटने वाले राऊ विधायक मधु वर्मा के जन्मदिन पर उनके समर्थकों ने एक दिन पूर्व से ही अलग-अलग स्थानों पर सेवा कार्य करना शुरू कर दिए थे। भानूसिंह चौहान, मनोज परमार ने विधायक को फल और ड्रायफ्रूट से तोला और उन्हें जरूरतमंद लोगों में वितरित किया। रजत शर्मा, नाना चौधरी, मयूर व्यास, बाबू ने वृद्धाश्रम में वृद्धों की सेवा कर उन्हें भोजन और फल वितरित किए। बालू जाट, अजय तंवर, मनोहर व्यास, सोनू जायसवाल, अंकित जाट, प्रदीप गेहलोत ने कन्या पूजन कर अपने नेता की दीर्घायु की कामना की। सम्पत हिल्स, माउन्ट बर्ग के रहवासियों ने पुनीत गर्ग के नेतृत्व में गरीब बस्तियों में भोजन वितरित किया। घनश्याम पाटीदार, घनश्याम नारोलिया, विजय पाटीदार ने राऊ में कई स्थानों पर जरूरतमंदों को फल और भोजन वितरित किया।


आनन्द प्रजापत, अकिल खिल्लारी, दीपक राजोरिया, निक्की प्रजापत, नीलेश पटेल, सोनू प्रजापत, सोनू बराडिय़ा, रोहित ठाकुर, कपिल पटेल ने अनाथ आश्रम में बच्चों को चॉकलेट और बिस्किट वितरित किए। कालू यादव, शुभम यादव, भैया प्रजापत, दीपक सैनी, अर्पण सैनी, राहुल (ओके भाई) दृष्टिहीन आश्रम में दिव्यांग बच्चों की सेवा करते हुए उन्हें भोजन करवाया। सुनील हार्डिया, सुमित हार्डिया, अटल हार्डिया, संजय शर्मा, शिव , मयंक वर्मा, प्रदीप गेहलोत, मनोहर व्यास, कपिल खिल्लारी ने मंदिरों में अनुष्ठान करवाए। आनंद प्रजापत, कमल वर्मा, गणेश यादव, जुगनू कुशवाह, प्रवीण वर्मा, जयदीप , कान्हा राजगुरु, संतोष राजगुरु, मयूर व्यास ने अस्पतालों में मरीजों के फल वितरित किए। विजयंत भण्डारी, रजत शर्मा, संजय पाठेजा, प्रियंका चौहान, आशीष खेड़े, पुष्पेन्द्रसिंह चौहान ने मानसिक चिकित्सालय में सेवा कार्य किए। कार्तिकेय मिश्रा, खालिद खान, अमित पालीवाल, नाना चौधरी, बबलू राठौर, रामसिंह राठौर, राकेश गोयल, अंकित दरबार ने कुष्ठ रोगियों की सेवा कर उन्हें भोजन करवाया। किशन राजगुरु, स्वप्निल मेवाड़ा, रवि जिराती, चिन्टू मालवीय ने गौशाला में गौसेवा की।

विधायक ने दिखाया सेवाभाव
विधायक वर्मा ने अपने जन्मदिन पर उन्हें बधाई देेने पहुंचे दो दम्पत्तियों की बेटियों को पूरी शिक्षा अवधि की फीस खुद भरने का विश्वास दिलाया।

युवा मोर्चा 250 से ज्यादा वाहनों से पहुंचा बधाई देने
राऊ विधायक मधु वर्मा को वैसे तो बधाई देने का तांता एक दिन पूर्व आधी रात से ही शुरू हो गया था, मगर कल दिनभर चर्चा का विषय रहा युवा मोर्चा के वाहनों का काफिला, जिसमें युवा मोर्चा अध्यक्ष सौगात मिश्रा अपने साथ करीब 250 से ज्यादा चार और दोपहिया वाहन लेकर हजारों युवाओं के साथ विधायक वर्मा को बधाई देने पहुंचे। इसके पहले युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रीगल स्थित भाजपा के धरनास्थल पर भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Share:

Next Post

स्टील गर्डर लॉन्चिंग के बाद स्लैब डालकर बिछेंगी पटरियां

Sat Mar 2 , 2024
रेलवे लाइन को क्रास करते हुए दो भारी-भरकम गर्डर विशालकाय क्रेनों से देर रात रखवाई इंदौर। रेलवे क्रॉसिंग मेट्रो प्रोजेक्ट के बीच में आ रही है। लिहाजा एमआर-10 पर रेलवे की ही अनुमति से कल रात विशालकाय स्टील गर्डर की क्रेनों की सहायता से सफल लॉन्चिंग की गई। दरअसल एमआर-10 पर बन रहे आईएसबीटी से […]