देश

देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने डिजाइनर के खिलाफ कराया मामला दर्ज, एक करोड़ की रिश्‍वत का लगाया आरोप

मुंबई (Mumbai) । महाराष्ट्र (Maharashtra) के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) की शिकायत पर एक डिजाइनर (designer) और उसके पिता के खिलाफ मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज (Case registered) किया है. अमृता की शिकायत पर मालबार हिल पुलिस ने IPC की धारा 120(B) और प्रीवेन्शन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 8 और 12 के तहत मामला दर्ज किया है. अमृता फडणवीस ने अपने बयान में बताया कि अनिष्का नाम की डिजाइनर ने उन्हें अप्रत्यक्ष रूप से धमकी दी और षड्यंत्र रचकर उन्हें एक करोड़ रुपये की घूस देने की कोशिश कर रही थी.


एक करोड़ का ऑफर देने का आरोप
डिप्टी सीएम की पत्नी अमृता फडणवीस ने आगे बताया कि आरोपी महिला उनसे पिछले 16 महीने से संपर्क में थी, और एक केस में मदत करने की बात करने की बात कर रही थी. इसके अलावा उसने कहा की वो बुकी के संदर्भ में जानकारी दे सकती है और एक करोड़ का ऑफर देने लगी थी. अमृता फडणवीस के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से 18-19 फरवरी को वीडियो क्लिप, वॉइस नोट और कई सारे मैसेज आने लगे जिसके बाद अमृता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

आरोपी महिला का नाम अनिष्का बताया जा रहा है जो की कपड़े, ज्वैलरी और चप्पल डिजाइन करती है. फिलहाल पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. कहा जा रहा है कि पुलिस इस मामले में डिजाइनर को पूछताछ के लिए बुला सकती है. हालांकि अब तक पुलिस की तरफ से इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.

Share:

Next Post

Alia Bhatt ने मां बनने की जर्नी को किया साझा, कपूर परिवार को लेकर कही यह बड़ी बात

Thu Mar 16 , 2023
डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में लगातार बनी हुईं हैं। साल 2022 उनके लिए काफी शानदार साल रहा। पिछले साल उन्होंने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, आरआरआर, और ब्रह्मास्त्र जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में कीं। इसके अलावा उन्होंने पिछले साल एक्टर रणबीर कपूर से शादी की और बेटी राहा को जन्म दिया। ‘खुद को खुश […]