भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

अमरनाथ यात्रा के लिए भक्तों को रजिस्ट्रेशन का इंतजार

  • कोरोना के चलते दो साल से अमरनाथ यात्रा प्रभावित
  • यात्रा के लिए भक्त कर रहे रजिस्ट्रेशन की तारीख का इंतजार

भोपाल। कोरोना के चलते दो साल से अमरनाथ यात्रा प्रभावित हो रही है। इस वर्ष यात्रा के लिए भक्त रजिस्ट्रेशन की तारीख का इंतजार कर रहे हैं। हर साल मार्च में रजिस्ट्रेशन की तारीख की घोषणा हो जाती है। पर अभी तक अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन की तारीख की घोषणा जम्मू श्राइन बोर्ड ने नहीं की है। जिसको लेकर बाबा के भक्त चिंतित है। और रजिस्ट्रेशन की तारीख को लेकर श्राइन बोर्ड में निरंतर फोन कर जानकारी ले रहे हैं। दो साल से प्रभावित अमरनाथ यात्रा के लिए भक्त रजिस्ट्रेशन की तारीख का इंतजार कर रहे हैं। हर साल अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन एक अप्रैल से शुरू हो जाते हैं। इस वर्ष होने बाली अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन की तारीख की घोषणा श्राइन बोर्ड ने अभी तक नहीं की है। पर बाबा के भक्तो की यात्रा को लेकर तैयारी जारी है। पिछले वर्ष भी बाबा के भक्तों ने यात्रा की तैयारी कर रखी थी जिसके लिए श्राइन बोर्ड द्वारा रजिस्ट्रेशन भी किए गए थे। पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए यात्रा रद्द कर दी गई थी। पर इस बार कोरोना से मिली राहत के चलते बाबा के भक्तों में यात्रा को लेकर काफी उत्साह है। और यात्रा पर जाने के लिए लगभग सारी तैयारी पूरी भी कर ली है। बस रजिस्ट्रेशन होने का इंतजार है। जिसके बाद बाबा के भक्त अपने आराध्य बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए यात्रा पर निकल पड़ेंगे।


ये है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
हर वर्ष यात्रियों के रजिस्ट्रेशन नया बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में किए जाते हैं। यात्रा पर 13 साल से 75 साल तक की उम्र के भक्त जा सकेंगे। हार्ट के मरीज अमरनाथ यात्रा पर नहीं जा सकते। इसीलिए यात्रियों को रजिस्ट्रेशन से पहले मेडिकल कराना होता है। इसके लिए 20 दिन का समय दिया जाता है।

Share:

Next Post

PDS दुकानों को भी निजी हाथों में देने की तैयारी

Fri Mar 25 , 2022
एक हजार कार्ड की दुकान 12 लाख में और 2 हजार कार्ड की दुकान 20 लाख रुपए में पहुंचेगी निजी वेंडर के पास पीपीपी मॉडल पर चलाई जाएंगी दुकानें भोपाल। एक हजार से अधिक उपभोक्ताओं वाली सरकारी उचित मूल्य की दुकानों को जल्द ही निजी हाथों में देने की तैयारी की जा रही है। इन […]