उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

महाकाल मंदिर में श्रद्धालु प्री पेड बूथ से ऑटो रिक्शा बुक करा सकेंगे

  • सोमवार से प्रारंभ हुई व्यवस्था-अनावश्यक लूट से बचेंगे श्रद्धालु

उज्जैन। महाकाल मंदिर से श्रद्धालुओं को प्रीपेड बूथ की सुविधा प्रारंभ की गई और कलेक्टर और ट्रेफिक पुलिस द्वारा सोमवार से यह व्यवस्था शुरू कर दी गई है जिससे श्रद्धालु शासकीय दर पर ऑटो बुक करा सकेंगे और ऑटो वालों द्वारा की जाने वाली अनावश्यक लूट से बच पाएंगे। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को कलेक्टर तथा ट्रैफिक पुलिस व नगर निगम के समन्वय से प्रीपेड बूथ की सौगात प्राप्त हुई है। ऐसे प्रथम प्रीपेड बूथ का शुभारंभ दर्शनार्थियों व अन्य नागरिको के लिए हरसिद्धि चौराहे से किया गया है। श्रद्धालु एवं आमजन इस प्रक्रिया से ऑटो बुक करवा सकेंगे।



नागरिक इस हेतु बूथ पर पंहुचकर अपनी जानकारी नोट कराएंगे जिस पर तुरन्त पंजीयन होकर उन्हें एक ओटीपी प्राप्त होगा व वहीं सूचना संबंधित ऑटो चालक को भी मिलेगी। ऑटो नम्बर, चालक का मोबाईल नंबर, गंतव्य स्थान व शासकीय दर से किराया की सूचना उसमें शामिल रहेगी। सूचना पाकर व्यक्ति तुरंत निर्धारित ऑटो रिक्शा से अपने गंतव्य की ओर सुरक्षित व छोटे मार्ग से कम समय मे पंहुच सकेंगे। प्रीपेड बूथ से श्रद्धालु व नागरिकों को बहुत लाभ होगा जैसे कि ऑटो हेतु भक्तजन को भटकना नही पड़ेगा, कम समय व किराये में सुरक्षित यात्रा हो सकेगी। इसी तरह ऑटो चालक गण को एक प्लेटफार्म मिलकर शहर के लिए सुरक्षित व सुदृढ़ परिवहन व्यवस्था स्थापित होगी। उदघाटन के अवसर पर सहायक प्रशासक लोकेश चौहान, सहा. प्रशा. अधिकारी आर. के. तिवारी, यातायात पुलिस के अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Share:

Next Post

21 जनवरी को आने वाली शनिश्चरी अमावस्या के लिए अधिकारी त्रिवेणी पहुँचे

Tue Jan 17 , 2023
उज्जैन। 21 जनवरी को शनिश्चरी अमावस्या का स्नान त्रिवेणी घाट पर होना है और यहाँ हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान कर पूजन अर्चन करेंगे। अमावस्या पर स्नान और दर्शन व्यवस्था सुचारू रखने के लिए कलेक्टर ने त्रिवेणी घाट सहित शनि मंदिर का दौरा किया और व्यवस्थाएँ श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाने की बात अधिकारियों […]