खेल

ढाका टेस्टः मुश्किल में टीम इंडिया, 145 का लक्ष्य, 45 रन पर गिरे 4 विकेट

ढाका। भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच यहां शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच (second test match) रोमांचक (Thrilling ) दौर में पहुंच गया है। 145 रनों के लक्ष्य (target of 145 runs) का पीछा कर रही भारतीय टीम (Indian team) ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर 4 विकेट पर 45 रन बना लिए हैं। भारत को अब यह मैच जीतने के लिए 100 रनों की जरुरत है।


बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 227 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 314 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 87 रनों की बढ़त हासिल की। बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 231 रन बनाए और 144 रनों की बढ़त हासिल की। भारत को अब श्रृंखला में व्हाइट वॉश करने के लिए 145 रनों की जरुरत है।

145 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। भारतीय बल्लेबाजों ने काफी धीमी और रक्षात्मक बल्लेबाजी की, जिसका टीम को खामियाजा भी उठाना पड़ा और भारतीय टीम 37 के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते शुभमन गिल (07), केएल राहुल (02), चेतेश्वर पुजारा (06) और विराट कोहली (01) के रुप में 4 विकेट खो दिये। वो तो भला हो अक्षर पटेल का जिन्होंने गिरते विकेटों के बीच संभलकर खेला और 26 रन बनाकर नाबाद हैं। पटेल के साथ नाइट वाच मेन जयदेव उनादकट 3 रन बनाकर पिच पर डटे हैं।

बांग्लादेश के लिए मेंहदी हसन मिराज ने तीन और शाकिब अल हसन ने 1 विकेट लिया।

बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 231 रन बनाए
इससे पहले बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 231 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में जाकिर हसन और लिटन दास ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। हसन ने 51 और लिटन ने 73 रन बनाए। इन दोनों के अलावा नुरुल हसन और तस्कीन अहमद ने भी 31-31 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं।

भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने 3, मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2, जयदेव उनादकट व उमेश यादव ने 1-1 विकेट लिया।

भारत की पहली पारी 314 रनों पर सिमटी
इससे पहले भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 314 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत के लिए ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलते हुए क्रमशः 93 और 87 रन बनाए। इन दोनों के अलावा चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने 24-24, शुभमन गिल ने 20 व उमेश यादव और जयदेव उनादकट ने 14-14 रन बनाए।

बांग्लादेश की तरफ से कप्तान शाकिब अल हसन और तइजुल इस्लाम ने 4-4 व तस्कीन अहमद और मेंहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट लिया।

बांग्लादेश की पहली पारी 227 रनों पर सिमटी
इससे पहले बांग्लादेश की टीम अपनी पहली पारी में 227 रन बनाकर सिमट गई। बांग्लादेश के लिए मोमिनुल हक ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 84 रन बनाए। मोमिनुल के अलावा मुशफिकुर रहीम ने 26, लिटन दास ने 25 और नजमुल हसन शांतो ने 24 रन बनाए। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने 4-4 व जयदेव उनादकट ने दो विकेट लिए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.8 फीसदी रहने का अनुमान

Sun Dec 25 , 2022
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) (International Monetary Fund (IMF)) ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 में भारत (India) की आर्थिक वृद्धि दर 6.8 फीसदी (Economic growth rate 6.8 percent) और वित्त वर्ष 2023-24 में 6.1 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। हालांकि, आईएमएफ ने कहा कि भारत मुश्किल चुनौतियों का सामना कर रहा है। आईएमएफ […]