खेल

रवि शास्त्री ने बताया- क्यों भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग में नहीं खेलना चाहिए

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Bcci) पर आरोप लगते रहे हैं कि वह भारतीय खिलाड़ियों को विदेश में होने वाली टी20 लीग (T20 leagues) में खेलनी की अनुमति नहीं देता, जिससे युवा खिलाड़ियों को देश से बाहर क्रिकेट खेलने का अधिक अनुभव नहीं मिल पाता है. टी20 वर्ल्ड (T20 world cup) कप में हार के बाद एक बार फिर इस मसले को लेकर बहस तेज हो गई है.

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कहना है कि खिलाड़ियों के पास सीखने के काफी मौके हैं और उन्हें केवल घरेलू क्रिकेट खेलते रहने की जरूरत है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बीसीसीआई ‘इंडिया ए’ टीम के जितने दौरे कराती है, वह सीखने के लिए काफी होते हैं.

पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का भी कहना है कि भारत में घरेलू क्रिकेट काफी मजबूत है. ऐसे में खिलाड़ियों को आईपीएल के अलावा किसी दूसरी लीग में खेलने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, आपके पास घरेलू क्रिकेट का एक मजबूत ढांचा है, फिर खिलाड़ी कहीं और क्यों जाएं? आईपीएल अच्छे खिलाड़ी देने के लिए पर्याप्त है. मौजूदा वक्त में भारत की बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत है और हम एक साथ तीन टीमें मैदान में उतार सकते हैं.


खत्म हो जाएगा घरेलू क्रिकेट: द्रविड़
हाल ही में भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भी इस मामले में अपनी राय रखी थी. उनका कहना था, मैं जानता हूं कि बहुत से लोग इस बारे में बात करते हैं. विदेशी टी20 लीग में कोई भारतीय नहीं है, लेकिन हमें बहुत सावधान रहने की जरुरत हैं. हमारे बहुत सारे लड़कों को डोमेस्टिक सीजन के बीच में विदेशी लीग खेलने के लिए कहा जा रहा है. हम देख चुके हैं कि वेस्टइंडीज क्रिकेट के साथ क्या हुआ है और मैं नहीं चाहूंगा कि भारतीय क्रिकेट भी उसी राह पर चल पड़े. हमारी घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट खत्म हो जाएगी और इसका मतलब होगा कि टेस्ट क्रिकेट समाप्त हो जाएगा.

Share:

Next Post

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को बम से उड़ाने की धमकी, गुमनाम चिट्ठी से मचा हड़कंप

Fri Nov 18 , 2022
भोपाल: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दो दिन बाद मध्य प्रदेश में प्रवेश करने वाली है. उससे ठीक पहले मिली एक गुमनाम चिट्ठी से हड़कंप मच गया है. चिट्ठी में राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है. 20 नवंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश […]