इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

धार: शराब कारोबारी रिंकू भाटिया पर 10 हजार का इनाम, IAS पर हमले का है आरोपी

धार। अवैध शराब (illicit liquor) के परिवहन को लेकर शासकीय कर्मचारियों (government employees) पर हमले के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है, धार पुलिस ने शराब कारोबारी रिंकू भाटिया (Rinku Bhatia) पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है, आपको बता दें कि इस मामले में इंदौर (Indore) के शराब कारोबारी रिंकू भाटिया की भूमिका सामने आई थी जिसके बाद से पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी, लेकिन भाटिया पुलिस (Bhatia Police) के हाथ नहीं आया, अब पुलिस विभाग ने एक बार फिर भाटिया पर इनाम का एलान कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

धार जिले के कुक्षी में शराब का ट्रक छुड़वाने को लेकर IAS अधिकारी पर हमले के मामले में रिंकू भाटिया (Rinku Bhatia) को पुलिस ने आरोपी बनाया है, आरोपी भाटिया की गिरफ्तारी को लेकर देर रात धार पुलिस ने शराब कारोबारी के घर दबिश भी दी थी,लेकिन आरोपित भाटिया का कोई सुराग नहीं लगा, जिसके बाद धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने 10 हजार का ईनाम भाटिया पर घोषित किया है, एसपी का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

Share:

Next Post

फेस्टिव सीजन से पहले खरीदारों को झटका, 1 अक्टूबर से महंगी होने जा रही ये कारें

Wed Sep 21 , 2022
नई दिल्ली: अगर आप वोक्सवैगन कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको जेब पर कुछ ज्यादा असर पड़ सकता है. कंपनी ने 1 अक्टूबर से भारत में मॉडल पर दो प्रतिशत तक की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. वोक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया वर्तमान में यहां ताइगुन एसयूवी, वर्टस सेडान और टिगुआन […]