खेल

धोनी को उपरी क्रम में बल्लेबाजी करने की जरूरत : गौतम गंभीर

 

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को उपरी क्रम में बल्लेबाजी करने की जरूरत है।

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट लाइव में कहा, “धोनी को उपरी क्रम में बल्लेबाजी करने की जरूरत है, क्योंकि तभी वह सामने से आगे बढ़कर नेतृत्व कर सकते हैं। हम इस बात का उल्लेख करते हैं कि एक कप्तान को सामने से नेतृत्व करने की आवश्यकता है। जब आप सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हों, तो आप अग्रणी नहीं हो सकते।”


गंभीर ने आगे कहा, “धोनी अब वह नहीं हैं, जो वह चार या पांच साल पहले हुआ करते थे, जहां वह आकर गेंदबाजों को अपनी धुन पर नचाया करते थे। मेरे लिए, मुझे लगता है कि धोनी को नंबर चार/ पांच पर बल्लेबाजी करने की जरूरत है।”

चेन्नई की टीम को आईपीएल 2021 के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सात विकेट से करारी शिकस्त दी थी। चेन्नई आज अपने दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी।

Share:

Next Post

150 फीसदी तक बढ़ गया अप्रैल में कोरोना संक्रमण

Fri Apr 16 , 2021
  इंदौर। देशभर (Countrywide) में कोरोना मरीजों (corona patient)  की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 24 घंटे में 2 लाख से अधिक मरीज तो अभी आने लगी। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि यही रफ्तार रही तो थोड़े दिन बाद 5 लाख से अधिक मरीज मिलने लगेंगे। इंदौर में भी संक्रमण की दर 18 […]