नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने सोमवार को पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि धोनी ने अपने आसपास के सभी लोगों को एक बेहतर क्रिकेटर और इंसान बनने के लिए प्रेरित किया है।
धोनी ने 16 साल के लंबे करियर पर विराम लगाते हुए शनिवार 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।
मंधाना ने बीसीसीआई महिला ट्विटर हैंडल द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा,” मुझे अभी भी याद है कि 2011 विश्व कप फाइनल में माही सर जिस तरह से बल्लेबाजी करने के लिए निकले थे, उनके चेहरे पर आत्मविश्वास कुछ ऐसा था जिससे मैं प्रेरित हुई थी, मुझे यकीन है कि उन्होंने अपने आसपास के सभी लोगों को एक बेहतर क्रिकेटर बनने के लिए प्रेरित किया है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह एक बेहतर इंसान हैं।”
मंधाना ने 2011 विश्व कप के फाइनल में धोनी की उस पारी को भी याद किया, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज जो भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे थे, ने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में, खुद को ऊपर पदोन्नत किया और भारत को 28 साल बाद दूसरा एकदिनी विश्व कप खिताब दिलवाया।
बता दें कि धोनी ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसके कैप्शन में लिखा था, “समर्थन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। मुझे 7 बजकर 29 मिनट के बाद रिटायर समझा जाए।”
इस वीडियो में उन्होंने अमिताभ बच्चन की ‘कभी-कभी’ की फिल्म का गाना ‘मैं पल दो पल का शायर हूं’ गाने का उपयोग किया था। इस वीडियो में धोनी ने भारतीय टीम में अपनी अविश्वसनीय यात्रा की तस्वीरों को शेयर किया, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में उनका रन आउट होना भी शामिल था। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved