देश

नही किया धर्म परिवर्तन, लिस्‍ट में कैसे आया नाम? SC में सच साबित करने पेदल निकल पड़े प्रवीण कुमार


तेज बारिश, सुनसान सड़कें और 200 किलोमीटर लंबा रास्ता। प्रवीण कुमार को कुछ भी नहीं रोक पाया। उन्हें सिर्फ उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट पहुंचना है। वह अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं।

मामला इस्लामिक दावा सेंटर (आईडीसी) के अध्यक्ष मुफ्ती काजी जहांगीर कासमी और मोहम्मद उमर गौतम की गिरफ्तारी से जुड़ा है। कथित रूप से इस्लाम में परिवर्तित किए गए हजार लोगों की सूची में उनता नाम गलत तरीके से शामिल होने से उनका जीवन नरक बन गया है। उन्हें अपना सम्मान वापस पाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करनी है।

यूपी एटीएस ने दी क्लीन चिट लेकिन…
हालांकि प्रवीण को पिछले महीने ही यूपी एटीएस ने क्लीन चिट दे दी थी, लेकिन वह अब भी बहुत परेशान है। उनके गांव के लोग उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। उसके साथ अजीब बर्ताव किया जा रहा है।

धर्म परिवर्तन की लिस्ट में मिला नाम
प्रवीण ने बताया कि वह एक हिंदूवादी नेता है। उसने पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर किताबें लिखी हैं। हिंदू राष्ट्रवादी होने के बावजूद उसका नाम धर्म परिवर्तन वाली लिस्ट में आने के बाद उसका सामाजिक बहिष्कार हो गया है। उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं।



घर के दरवाजे पर लिखा पाया ‘आतंकवादी’
प्रवीण ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि देश को पता चले कि मैं किस दौर से गुजर रहा हूं। एक दिन तो मैंने अपने घर के दरवाजे पर आतंकवादी लिखा हुआ पाया।’

शुरू किया विरोध मार्च
मंगलवार को प्रवीण कुमार ने अपने ‘विरोध मार्च’ की शुरुआत की। बुधवार शाम तक वह 32 किमी चलकर मुजफ्फरनगर पहुंच गए थे। भोर में फिर से शुरू होने से पहले वह एक रेलवे स्टेशन पर रात बिताएंगे। 32 साल के प्रवीण को उम्मीद है कि वह 11 दिनों में अपनी यात्रा पूरी करेंगे।

प्रवीण को बताया गया अब्दुल समद
एटीएस ने अब्दुल समद की तलाश में 23 जून को प्रवीण कुमार को पकड़ा। कथित धर्मांतरितों की लीक सूची में प्रवीण कुमार की तस्वीर और उस पर जानकारी के साथ एक प्रमाण पत्र था। इस प्रमाणपत्र में लिखा था कि प्रवीण कुमार ने इस्लाम धर्म अपना लिया था और अब वह अब्दुल समद हैं।

Share:

Next Post

Petrol Pump संचालक से एडीशनल SP ने मांगे 50 हजार!

Thu Jul 29 , 2021
पुलिस कर्मियों ने पहुंचकर फोन पर करायी बात, ठगी का मामला दर्ज जबलपुर। पनागर में एक पेट्रोल पंप संचालक से एडीशनल एसपी ने फोन पर बात कर पचास हजार रुपये अपने बताये गये एकाउंट में ट्रांसफर करने की बात कही। पहले तो पंप संचालक ने टालमटोली की, लेकिन पंप पहुंचे दो पुलिस कर्मियों को देखकर […]