मुंबई। सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक मशहूर अभिनेत्री हैं। सामंथा (Samantha )ने अब तक के करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। प्रोफेशनल लाइफ के साथ सामंथा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) संग तलाक की खबरों को लेकर काफी चर्चा में रहीं हैं। सामंथा से तलाक के बाद नागा ने शोभिता धूलिपाला संग दूसरी शादी कर ली है। ऐसे में अब एक बार फिर से सामंथा को लेकर खबरें आ रही हैं कि उनकी जिंदगी में एक बार फिर से प्यार ने दस्तक दी है। वो इन दिनों किसी को डेट कर रही हैं। आइए जानते हैं कौन हैं वो?
क्या सामंथा कर रही हैं इन्हें डेट?
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का नाम किसी और के नहीं बल्कि डायरेक्टर राज निदिमोरु के साथ जुड़ रहा है। दरअसल, हाल ही में सामंथा और राज निदिमोरु को एक साथ वर्ल्ड पिकलबॉल लीग मैच में एक साथ देखा गया। इस दौरान की कई तस्वीरें सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। बता दें सामंथा पिकलबॉल टीम चेन्नई सुपर चैंप्स की मालकिन हैं। फोटोज में, सामंथाकाफी खुश नजर आ रही हैं। उनके लुक की बात करें तो कुछ तस्वीरों में वो अपनी टीम की टीशर्ट पहने दिख रही हैं तो कुछ में काले रंग का जैकेट पहने हुए ग्लैमरस लग रहीं। तस्वीरों में उनके साथ राज निदिमोरू की मौजूदगी ने हर किसी का ध्यान खींचा। एक तस्वीर में सामंथा और राज निदिमोरू एक साथ चलते नजर आ रहे हैं। एक दूसरी फोटो में राज, सामंथा को बड़े ही प्यार से निहारते देख रहे हैं। वहीं, एक फोटो में सामंथा, राज का हाथ थामे नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved