व्‍यापार

डिजिटल पेमेंट ऐप DakPay लॉन्च किया, मिलेंगी बैंक और डाकघर से जुड़ी सभी सेवाएं

नई दिल्ली। भारतीय डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक्स (IPPB) ने एक नया डिजिटिल पेमेंट एप डाकपे (DakPay) लॉन्च किया है। DakPay एप की लॉन्चिंग आज एक वर्चुअल इवेंट में हुई जिसमें आईटी एवं दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद थे। DakPay सिर्फ एक डिजिटल पेमेंट एप नहीं है, बल्कि इसके जरिए संबंधित बैंक और डाक की अन्य सेवाएं भी मिलेंगी। डाकपे एप में भी डिजिटल पेमेंट के लिए क्यूआर कोड स्कैन करने की सुविधा है। लॉन्च इवेंट में रविशंकर प्रसाद ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के दौरान इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के प्रयासों की सराहना की।

कैसे काम करता है DakPay एप?
DakPay एप को आप फ्री में गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद नाम, मोबाइल नंबर और पिन कोड के साथ एप में प्रोफाइल बनानी होगी। इसके बाद आप अपने बैंक अकाउंट को एप से लिंक कर सकते हैं। 

आप चाहें तो एक से अधिक बैंकों को भी लिंक कर सकते हैं। इसके बाद आप यूपीआई या किसी अन्य तरह का मनी ट्रांसफर कर सकेंगे। इस एप में भी आपको यूपीआई एप की तरह चार अंकों का एक पिन बनाना होगा। इस एप से आप किराना स्टोर से लेकर शॉपिंग मॉल तक हर जगह पेमेंट कर सकते हैं।

Share:

Next Post

रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने को तैयार ये दिग्गज अभिनेता 2021 मे रिलीज होंगी ये धांसू 6 फिल्में

Tue Dec 15 , 2020
नई दिल्ली। कोविड 19 के कारण इस साल बॉलीवुड कि फिल्में बहुत कम ही सिनेमाहाल तक पहुंचीं। डिजिटल पर फिल्में रिलीज होने के कारण लोगों को मनोरंजन तो मिल रहा है लेकिन फिल्में हॉल तक नहीं जा रही हैं। पिछले कुछ सालों से सालाना कई फिल्में देने वाली अक्षय कुमार की इस साल सिर्फ एक […]