भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

दिग्विजय ने सिंधिया, कमलनाथ ने शिवराज पर बोला हमला

भोपाल। मतदान शुरू होते ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोल दिया है। दिग्विजय ने वीडियो जारी कर सिंधिया पर आरोप लगाए हैं, वे कांग्रेस की टीम के उपकप्तान थे।उपकप्तान ने करोड़ों रुपए में उनके समर्थक विधायकों को भाजपा को बेच दिया। ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के उपकप्तान थे। कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने धोखा किया। कार्यकर्ताओं ने लाठी खाई, गोली खाई और आपको कुर्सी पर बैठाया। सबके साथ धोखा किया। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘मैंने शिवराज को कमीना और सिंधिया को कुत्ता नहीं कहा। एक भी प्रमाण हो तो वे सामने रखें। शिवराज कितना झूठ बोलते हैं और झूठ बोल कैसे लेते हैं। मैंने किसानों का कर्जा माफ किया, जबकि वे झूठ बोल रहे हैं। उनकी सरकार ने बोला है कि कर्जा माफ किया। मैंने बच्चों का पैसा नहीं रोका, लेकिन शिवराज झूठ पर झूठ बोल रहे हैं।

शिवराज और सिंधिया की वोट की अपील
शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी वीडियेा जारी किया है। जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर किसी तरह के आरेाप नहीं लगाए हैं, बल्कि मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की है। हालांकि सिंधिया का सोमवार शाम एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि चुनाव में उनकी प्रतिष्ठा का सवाल है।

Share:

Next Post

विवादित सवाल पूछने पर Amitabh Bachchan और KBC के खिलाफ FIR दर्ज

Tue Nov 3 , 2020
नई दिल्ली। टेलीविजन का चर्चित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहता है। इस शो के दौरान पूछे जाने वाले सवालों को लेकर कई लोग आपत्ति जता चुके हैं। एक बार फिर से यह शो विवादों में हैं। इसकी वजह है शो के एक एपिसोड में पूछा […]